दोस्तों के साथ बरगी घूमने गया युवक कैनाल में डूबा

दोस्तों के साथ बरगी घूमने गया युवक कैनाल में डूबा



- बरगी क्षेत्र में मैकल कैनाल की घटना, तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोहलपुर मक्का नगर क्षेत्र से कुछ युवक बाइक से बरगी डैम घूमने गये थे। इस दौरान सभी साथी बरगी स्थित मैकल कैनाल के पास रुके और कैनाल में उतरते समय एक युवक का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गया। उसे कैनाल में डूबता देख उसके साथियों ने स्थानीय लोगों से मदद की गुहार लगाई। उधर सूचना मिलने पर होमगार्ड की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची और युवक की तलाश शुरू कराई गई, लेकिन देर रात तक उसका कुछ सुराग नहीं लग सका।
पुलिस के अनुसार मक्का नगर गली नंबर 8 में रहने वाला शेर खान उर्फ शेरू उम्र 30 वर्ष अपने दोस्त मोहसिन, लियाकत अली, आदिल अंसारी और इदरीस के साथ बाइक से बरगी डैम घूमने गये थे। डैम घूमकर लौटते समय सभी मैकल कैनाल के पास रुके थे। वहाँ पर इदरीस, आदिल व मोहसिन पुल पर और शेरू व लियाकत कैनाल के किनारे खड़े थे। अचानक शेरू कैनाल में उतरने लगा जिसे लियाकत ने रोका लेकिन वह नहीं माना और नीचे उतरते समय उसका पैर फिसला जिससे वह कैनाल में गिरा और गहरे पानी में डूब गया। साथी को कैनाल में डूबता देख सभी ने ग्रामीणों से मदद की गुहार लगाई और घटना की सूचना तत्काल थाने में दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और होमगार्ड की रेस्क्यू टीम को बुलवाकर कैनाल में डूबे युवक की तलाश शुरू कराई गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। बरगी पुलिस ने गुमशुदगी कायम की है।

Created On :   21 July 2021 9:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story