- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पंचायत चुनाव में अब और नहीं होगी...
पंचायत चुनाव में अब और नहीं होगी देर-प्रभारी मंत्री भार्गव
डिजिटल डेस्क जबलपुर। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की तैयारियां सरकार ने शुरू कर दी हैं। कोरोना संक्रमण के कारण पहले ही चुनाव स्थगित हो गये थे अब लेकिन इसमें ज्यादा देर नहीं होगी। यह बात सर्किट हाउस में जिले के प्रभारी मंत्री एवं लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने गोपाल भार्गव ने चर्चा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव 2014 के परिसीमन के आधार पर ही होंगे इसका ड्राफ्ट भी तैयार हो गया है। वहीं प्रदेश में पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों से इसे लेकर बात चल रही है लेकिन अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निश्चय किया है कि इसे जल्द लागू करेंगे।
जनप्रतिनिधियों और आमजन से की मुलाकात
प्रभारी ने इस दौरान में सांसद राकेश सिंह, विधायक अजय विश्नोई, सुशील तिवारी इंदू, अशोक रोहाणी, नंदिनी मरावी, रानू तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। इसके साथ ही आम लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को इनके निराकरण के निर्देश दिये।
Created On :   25 Nov 2021 10:09 PM IST