अगरबत्ती व्यवसायी के घर लाखों की चोरी, नकदी व सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े  चोर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अगरबत्ती व्यवसायी के घर लाखों की चोरी, नकदी व सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े  चोर



डिजिटल डेस्कजबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक अगरबत्ती व्यवसायी के सूने मकान का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने ढाई लाख नकदी व सोने, चाँदी के जेवर चोरी कर लिए। घटना के वक्त गृहस्वामी सपरिवार अपने माता-पिता के घर गये हुए थे। करीब पौने तीन घंटे घर खाली था और चोरों ने इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया। इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराए जाने पर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार शांति नगर निवासी अतुल नायक उम्र 46 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वे मार्बल टाइल्स ट्रेडिंग व अगरबत्ती निर्माण का कार्य करते हैं। अगरबत्ती निर्माण कार्य के लिए बैंक से नकद ढाई लाख रुपये निकालकर लाये थे। रकम आलमारी में जेवरों के साथ रख दी थी। बीती रात 8 बजे वे पूरे परिवार को लेकर रात 8 बजे अपने माता-पिता के घर गये हुए थे, वहाँ से पौने 11 बजे वापस घर लौटे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।  अंदर जाकर देखा तो आलमारी खुली हुई थी व लॉकर टूटा था, जिसमें रखे नकद 2 लाख 50 हजार रुपये, सोने की 3 चेन, 3 अँगूठियाँ, 2 मंगलसूत्र, 2 कड़े, कमरबंध, चाँदी की 2 जोड़ी पायलें गायब थीं। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।पी-2 
नौकर ने उड़ाए 31 हजार- केंट थाना क्षेत्र में एक चाय की दुकान में काम करने वाले नौकर ने 31 हजार रुपये चोरी कर लिए। सूत्रों के अनुसार सदर बाजार निवासी ब्रजेश सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सदर पोस्ट ऑफिस के पास उसकी चाय की दुकान है। करीब दस दिन से दुकान पर संजय सैयाम नामक युवक काम कर रहा था। काम के दौरान उसने कहा कि फ्रैश होने जाना है और मेरे घर की चाबी लेकर वह चला गया। काफी देर वापस नहीं लौटा तो संदेह होने पर घर जाकर देखा तो चाबी घर के बाहर पड़ी हुई थी। अंदर  जाकर देखा तो आलमारी में रखे 31 हजार रुपये गायब थे।

Created On :   13 Jan 2020 11:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story