- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- कबाड़ व्यवसायी समेत तीन गिरफ्तार...
कबाड़ व्यवसायी समेत तीन गिरफ्तार नागपुर कनेक्शन होने की आशंका
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। स्थानीय आरपीएफ क्राइम ब्रांच ने शनिवार शाम को ग्राम गोंगले के कबाड़ व्यवसायी की दुकान पर छापामार कार्रवाई कर कबाड़ी व्यवसायी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम फिरोज उर्फ छोटू (55), सविंदर विश्वकर्मा(30) और कन्हैया उइके(22) है। आरपीएफ क्राइम ब्रांच ने तीनों आरोपियों के पास से रेल की पटरियां, लोहे के पाइप व अन्य सामग्री सहित लगभग 1.4 टन माल बरामद किया है। आरोपियों ने कबाड़ी व्यवसायी फिरोज उर्फ छोटू की मिलीभगत से इन चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरपीएफ क्राइम ब्रांच को शक है कि आरोपियों के कनेक्शन नागपुर में कुछ लोहा कारोबारियों से हो सकते हंै। इस दिशा में भी छानबीन शुरू की गई है। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार, 8 अक्टूबर को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए.एन.सिन्हा के मार्गदर्शन में गोंदिया आर.पी.एफ. क्राइम ब्रांच के प्रभारी निरीक्षक अनिल पाटील के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई की गई। गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम गोंगले में रहनेवाले कबाड़ व्यवसायी फिरोज उर्फ छोटू की दुकान पर छापामार कार्रवाई कर रेल पटरी, लोहे के पाइप सहित करीब 1400 किलो ग्राम माल जब्त किया है। इसकी कींमत करीब 63 हजार रुपए बताई गई है। इस मामले में आरोपी फिरोज उर्फ छोटू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर उसके साथी आरोपी सविंदर विश्वकर्मा और कन्हैया उइके को गिरफ्त में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुन्हा कबूल किया है। उक्त तीनों आरोपियों को आर.पी.एफ. गोंदिया के सुपूर्द कर दिया गया है। उक्त तीनों आरोपियों पर धारा 3(अ) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई अनिल पाटील के साथ उपनिरीक्षक के.के.दुबे, सहायक उपनिरीक्षक एस.एस.ढोके, प्रधान आरक्षक आर.सी.कटरे, एवं आरक्षक नासीर खान आदि ने की।
Created On :   10 Oct 2022 7:02 PM IST