लम्पी से तीन मवेशियों की मौत, लक्षण पाए जाने पर तत्काल सूचना देने की अपील

Three cattle die from Lumpi, appeal for immediate information if symptoms are found
लम्पी से तीन मवेशियों की मौत, लक्षण पाए जाने पर तत्काल सूचना देने की अपील
गोंदिया लम्पी से तीन मवेशियों की मौत, लक्षण पाए जाने पर तत्काल सूचना देने की अपील

डिजिटल  डेस्क, गोंदिया. जिले में लंपी संक्रमण बीमारी ने दस्तक दी हंै। इस बीच गोंदिया तहसील के देवरी गांव में लंपी चर्मरोग संक्रमण बीमारी का प्रकोप होकर यहां कई गौवंश इस बीमारी की चपेट में आए हंै। इनमें से तीन गौवंशों की मृत्यु होने की जानकारी पशु संवर्धन विभाग ने दी है।हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से जिले में इस संक्रमण बीमारी के नियंत्रण के लिए मवेशियों की वैक्सीनेशन मुहिम तेज कर दी हंै। इसके साथ ही पशुपालकों से मवेशियों में चर्मरोग के लक्षण पाए जाने पर तत्काल स्थानीय पशु संवर्धन अधिकारी को इसकी सूचना देने की अपील की है। बता दें कि राज्य में लंपी चर्मरोग बीमारी से कई गौवंश संक्रमित होकर अब तक सैकड़ों गौवंश की मौत हो चुकी हैं। जिससे पशुधन मालिकों का लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है। गोंदिया जिले में भी इस बीमारी ने दस्तक दी है। गोंदिया पंचायत समिति अंतर्गत आनेवाले ग्राम देवरी में कई गौवंशों में लंपी संक्रमण बीमारी जैसे लक्षण पाए गए हैं। ऐसे में प्रशासन की आेर से इसके नियंत्रण के लिए वैक्सीनेशन तथा जनजागरण मुहिम तेज की गई है। 

वैक्सीनेशन तथा जनजागरण मुहिम हुई तेज 

श्रीधर बेदरकर, पशु संवर्धन अधिकारी, जिप के मुताबिक ग्राम देवरी में लंपी संक्रमण बीमारी के कुछ गौवंश पाए गए हंै। इनमें से तीन गौवंशों की मृत्यु हो गई है। लेकिन वैक्सीनेशन तथा जनजागरण मुहिम पर अधिक जोर दिए जाने के कारण इस बीमारी को नियंत्रण में लाया गया है। 

 

Created On :   11 Oct 2022 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story