- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Tiger sitting on farmland for hours, terror among villagers
दैनिक भास्कर हिंदी: खेत की मेढ़ पर घंटों बैठा रहा बाघ, ग्रामीणों में दहशत

डिजिटल डेस्क बरही/ कटनी। बरही वन परिक्षेत्र के झिरिया नर्सरी के समीप खेत की मेढ़ पर बाघ घंटों बैठा रहा, जिससे किसानों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और शाम तक केवल बाघ की निगरानी करती रही। डेढ़ घंटे बाद बाघ के जंगल की ओर रवाना होने से ग्रामीणों के साथ वन विभाग की टीम ने भी राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने सोमवार शाम करीब चार बजे एक वयस्क बाघ को श्यामसुंदर उपाध्याय के खेत की मेढ़ पर बैठे देखा तो यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई। बाघ देखने लोगों का हुजूम जुटने लगा।
सूचना पर पहुंचा वन विभाग का अमला-
जानकारी मिलते ही वन विभाग के एसडीओ ओपी बघेल, डिप्टी रेंजर रामयश मिश्रा, पंंकज दुबे एसएएफ के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को बाघ से दूर रहने की समझाइश दी और किसी को आगे नहीं बढऩे दिया। बताया गया है कि बाघ शाम साढ़े पांच जंगल की ओर चला गया। इस क्षेत्र में बाघों के मूवमेंट से कृषि कार्य भी प्रभावित होता है। इन दिनों खेता में धान की फसल पकी खड़ी है लेकिन बाघों के डर से लोग कटाई भी नहीं करा पा रहे हैं।
आधा दर्जन से अधिक बाघों का मूवमेंट-
बरही क्षेत्र के गांव बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एरिया के बफर जोन में शामिल हैं। यहां झिरिया, कुठिय मुहगवां, करौंदी कला, करौंदीखुर्द, जाजागढ़, कुआं, बिचपुरा, मचमचा, पिपरियाकला, सलैया सिहोरा आदि गांवों में पिछले दो साल से लगभग 8-10 बाघों का मूवमेंट बना है। अभी हाल ही में 28 सितम्बर को लमनाटोला में एक बाघ पहुंच गया था। इसके पहले 13 अगस्त को पिपरियाकला में एक किसान के खेत के कुआं में बाघ शावक गिर गया था, जो वर्तमान में मुकुंदपुर सफारी का मेहमान है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आज से 25 तक बंद रहेगी जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी -कटनी-चोपन पैसेंजर भी रहेगी निरस्त
दैनिक भास्कर हिंदी: नगर निगम कटनी के सीमा विस्तार का रास्ता साफ- सभी आपत्तियां खारिज
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर से चलेगी पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन - एक अन्य ट्रेन कटनी होकर गुजरेगी
दैनिक भास्कर हिंदी: 26 यात्री गाड़ियों में अब सतना-कटनी के बीच दौड़ेंगे डबल इंजन -आदेश जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: आरएसएस प्रचारक से पुलिस ने की मारपीट, थाने में बवाल