- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Tiger sitting on farmland for hours, terror among villagers
दैनिक भास्कर हिंदी: खेत की मेढ़ पर घंटों बैठा रहा बाघ, ग्रामीणों में दहशत

डिजिटल डेस्क बरही/ कटनी। बरही वन परिक्षेत्र के झिरिया नर्सरी के समीप खेत की मेढ़ पर बाघ घंटों बैठा रहा, जिससे किसानों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और शाम तक केवल बाघ की निगरानी करती रही। डेढ़ घंटे बाद बाघ के जंगल की ओर रवाना होने से ग्रामीणों के साथ वन विभाग की टीम ने भी राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने सोमवार शाम करीब चार बजे एक वयस्क बाघ को श्यामसुंदर उपाध्याय के खेत की मेढ़ पर बैठे देखा तो यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई। बाघ देखने लोगों का हुजूम जुटने लगा।
सूचना पर पहुंचा वन विभाग का अमला-
जानकारी मिलते ही वन विभाग के एसडीओ ओपी बघेल, डिप्टी रेंजर रामयश मिश्रा, पंंकज दुबे एसएएफ के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को बाघ से दूर रहने की समझाइश दी और किसी को आगे नहीं बढऩे दिया। बताया गया है कि बाघ शाम साढ़े पांच जंगल की ओर चला गया। इस क्षेत्र में बाघों के मूवमेंट से कृषि कार्य भी प्रभावित होता है। इन दिनों खेता में धान की फसल पकी खड़ी है लेकिन बाघों के डर से लोग कटाई भी नहीं करा पा रहे हैं।
आधा दर्जन से अधिक बाघों का मूवमेंट-
बरही क्षेत्र के गांव बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एरिया के बफर जोन में शामिल हैं। यहां झिरिया, कुठिय मुहगवां, करौंदी कला, करौंदीखुर्द, जाजागढ़, कुआं, बिचपुरा, मचमचा, पिपरियाकला, सलैया सिहोरा आदि गांवों में पिछले दो साल से लगभग 8-10 बाघों का मूवमेंट बना है। अभी हाल ही में 28 सितम्बर को लमनाटोला में एक बाघ पहुंच गया था। इसके पहले 13 अगस्त को पिपरियाकला में एक किसान के खेत के कुआं में बाघ शावक गिर गया था, जो वर्तमान में मुकुंदपुर सफारी का मेहमान है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आज से 25 तक बंद रहेगी जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी -कटनी-चोपन पैसेंजर भी रहेगी निरस्त
दैनिक भास्कर हिंदी: नगर निगम कटनी के सीमा विस्तार का रास्ता साफ- सभी आपत्तियां खारिज
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर से चलेगी पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन - एक अन्य ट्रेन कटनी होकर गुजरेगी
दैनिक भास्कर हिंदी: 26 यात्री गाड़ियों में अब सतना-कटनी के बीच दौड़ेंगे डबल इंजन -आदेश जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: आरएसएस प्रचारक से पुलिस ने की मारपीट, थाने में बवाल