- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई टीएल...
कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई टीएल की बैठक
डिजिटस डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने सोमवार को आयोजित टीएल बैठक में विभागीय अधिकारियों को हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण कर पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। इस दौरान टीएल सहित जनसुनवाई, समाधान ऑनलाइन और सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड विजिट कर तत्परतापूर्वक प्रकरण निराकृत करें। एल-1, एल-2 और एल-3 अधिकारियों को शिकायतकर्ता से संपर्क करने और डायरी संधारित करने, ग्रामवार सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण के लिए शिविर लगाने, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को फोर्स क्लोज नहीं करने के लिए भी निर्देश दिए। सीएमएचओ को प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए समय सीमा में जरूरी कार्यवाही सुनिश्चित करने और लीड बैंक अधिकारी को बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ बैठक कर प्रकरण निराकृत करने के निर्देश दिए गए।
प्राचार्य को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई
टीएल बैठक के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए.के. खरे के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि शिक्षा जगत में शिक्षकों का स्थान अमूल्य है। हमें इनका सम्मान कर योगदान को याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवा में आने के साथ ही सेवा निवृत्ति की तिथि भी निर्धारित हो जाती है। उन्होंने सेवानिवृत्त प्राचार्य को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ एवं प्रसन्न रहने एवं दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. खरे ने बताया कि छत्रसाल महाविद्यालय में उच्च शिक्षा की पढाई करने के बाद 43 वर्ष पहले 16 जुलाई 1979 को शासकीय सेवा में ज्वाइन करने के बाद पवई और पन्ना महाविद्यालय में सेवाएं दीं। इस दौरान हमेशा पूरी निष्ठा के साथ कर्तव्य को प्राथमिकता दी है। विगत 2 वर्ष से महाविद्यालय प्राचार्य का प्रभार मिलने के बाद महाविद्यालय और छात्रों के हित में कार्य करने का प्रयास किया है। इस दोैरान जिला प्रशासन द्वारा किए सहयोग की प्रशंसा भी की। २४
Created On :   1 March 2022 3:24 PM IST