जबलपुर में 13000 हुए कुल कोरोना पॉजिटिव, 22 दिन में 990 बढ़े

Total 13000 positives in Jabalpur, 990 increase in 22 days
जबलपुर में 13000 हुए कुल कोरोना पॉजिटिव, 22 दिन में 990 बढ़े
जबलपुर में 13000 हुए कुल कोरोना पॉजिटिव, 22 दिन में 990 बढ़े

डिजिटल डेस्क जबलपुर । 20 मार्च से 4 मरीजों से शुरू हुआ कोरोना संक्रमण का सफर अब 232 दिन बाद 13000 के आँकड़े पर पहुँच गया है। इस संख्या तक पहुँचने में लगे समय में 210 मरीजों की मौत भी हुई है। हालाँकि गत 14 अक्टूबर को कुल मामले 11629 थे, वहीं 15 तारीख को 78 नए मरीज मिलने के बाद यह संख्या 11707 होनी थी, लेकिन प्रशासन ने इसमें 303 मरीज बढ़ा दिए थे। 15 अक्टूबर को कुल संक्रमितों की संख्या 12010 हो गई थी। 303 मरीजों के इजाफे के पीछे केंद्र के निर्देश का हवाला दिया गया जिसमें एक ही मरीज के कई टेस्ट या एक ही नाम, उम्र के मरीजों को अलग-अलग जोडऩे के लिए कहा गया था। इसके पहले तक स्वास्थ्य विभाग-जिला प्रशासन मरीजों के नाम-उम्र की समानता को देख एक को दर्ज कर रहा था। बहरहाल बीते 22 दिनों में 990 नए मरीज मिलने के बाद अब यह आँकड़ा 13 हजार पर पहुँच गया है, वहीं इस दौरान 20 मरीजों की मौत हुई है।
ठंड में बढ़ सकते हैं कोविड केस, सतर्कता से ही बचाव
 त्योहारों व ठंड  के दौरान कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका है। अपर कलेक्टर संदीप जीआर ने यह बात कलेक्ट्रेट में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व स्वयंसेवी संगठनों के साथ हुई बैठक में कही। उन्होंने कहा कि लोगों में जन जागरूकता लाएँ कि वे मास्क सही ढंग से पहनें, सेनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती और प्रत्येक व्यक्ति को नहीं लग जाती तब तक स्वयं को कोरोना से सुरक्षित महसूस नहीं किया जा सकता। रेडक्रास सोसाइटी के सचिव आशीष दीक्षित ने स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों से कहा कि यह पता ही नहीं चलता कि व्यक्ति कैसे कोरोना संक्रमित हो जाता है। अत: पूरी सावधानी रखें और जिम्मेदारी से इसकी रोकथाम की दिशा में काम करें। स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी कोविड से बचाव के लिए सुझाव दिए। 

Created On :   7 Nov 2020 8:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story