पुल से नीचे गिरा ट्रैक्टर, युवक की मौत - रात में हुई घटना

Tractor dropped from bridge, youth dies - incident at night
पुल से नीचे गिरा ट्रैक्टर, युवक की मौत - रात में हुई घटना
पुल से नीचे गिरा ट्रैक्टर, युवक की मौत - रात में हुई घटना

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। मझौली क्षेत्र की सुहार नदी के पुल से एक ट्रैक्टर बहककर अचानक पुल के ऊपर से नीचे गिर गया। इस हादसे में चालक की मौत हो गई तथा एक अन्य बुरी तरह से घायल हो गया। यह हादसा देर रात उस समय हुआ जब पंजाब का रहने वाला जस्सापाजी नामक युवक फसल काटने के लिए जा रहा था। जस्सापाजी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसके साथी अमरजीत को मेडिकल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस मामले में जानकारी मिली है कि मझौली में खेत की फसल काटने का व्यवसाय करने वाला जस्सापाजी अपने साथी अमरजीत सिंह के साथ सुहार नदी के पुल से देर रात निकल रहा था, तभी पुल के ऊपर एक गड्ढे से ट्रैक्टर अचानक बहक गया और तेज गति से पुल के 30 फीट नीचे गिर गया। यह सब इतनी जल्दी हुआ कि ट्रैक्टर चला रहे एवं उसमें बैठा युवक ही पुल के नीचे गिरे तथा ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। लोगों ने जब ट्रैक्टर गिरने से हुई आवाज सुनी तो वे दौड़कर पुल के नीचे पहुँचे और फिर ट्रैक्टर में फँसे दोनों युवकों को बाहर निकाला। इस दौरान जस्सापाजी की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन अमरजीत सिंह को पैर में चोट आई। उसे एम्बुलेंस में मेडिकल इलाज के लिए भिजवाया गया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 
अज्ञात बाइक सवार ने मारी टक्कर - मझौली के वार्ड नम्बर तीन में रहने वाले रीतेश कोष्टा को एक अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। सुबह हुए हादसे के बाद टक्कर मारने वाला बाइक सवार फरार हो गया। रीतेश ने इस मामले की रिपोर्ट मझौली थाने में दर्ज कराई है। उसका कहना है कि वह अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर वापस घर लौट रहा था उसी समय सामने से आ रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मारी। इस टक्कर में उसे पैर में चोट आई है।

Created On :   30 Nov 2019 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story