- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Tribute to martyred soldiers : Tomorrow petrol pumps will be closed for 20 minutes
दैनिक भास्कर हिंदी: शहीदों की याद में कल शाम 7 बजे से 20 मिनट तक बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलवामा आतंकी हमले के विरोध और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के ले कॉन्सोर्टियम ऑफ इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स (सीआईपीडी) से जुड़े देशभर के करीब 40 हजार पेट्रोल पंप बुधवार को 20 मिनट के लिए बंद रहेंगे। 20 फरवरी को शाम सात बजे से सात बजकर 20 मिनट तक पेट्रोप पंप बंद रखने का फैसला लिया गया है। फेडरेशन ऑफ ऑल महाराष्ट्र पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (फामपेडा) से जुड़े राज्य के सभी पेट्रोल पंप भी इस दौरान बंद रहेंगे। फामपेडा के अध्यक्ष उदय लोध ने बताया कि आतंकी हमले में शहीद 44 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए शाम सात बजे पेट्रोल पंपों पर लगी बत्तियां बंद कर दी जाएंगी। इसके अलावा शहीदों को आदरांजलि देते हुए पोस्टर भी लगाए जाएंगे।
महाराष्ट्र के पांच हजार पेट्रोल पंपों पर भी दी जाएगी श्रद्धांजलि
इस दौरान 20 मिनट तक पेट्रोल पंपों पर कामकाज बंद रहेगा। हम संदेश देना चाहते हैं कि दुख की इस घड़ी में हम देश के बहादुर सैनिकों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं। पेट्रोल डीलर्स संगठन ने बहादुर जवानों के साथ एक जुटता दिखाने के लिए आम जनता से भी सहयोग की अपील की है। लोगों से अपील की गई है कि वे अगर जरूरी हो तो पहले ही अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरा लें जिससे बंद के दौरान किसी तरह की परेशानी से बच सकें। लोध ने बताया कि महाराष्ट्र के भी करीब पांच हजार पेट्रोल पंप 20 मिनट के लिए कामकाज बंद रखेंगे। देश के दूसरे पेट्रोल पंप एसोसिएशनों से भी इस सांकेतिक बंद में शामिल होने की अपील की गई है। देश भर में करीब 56 हजार पेट्रोल पंप हैं जिनमें से 40 हजार सीआईपीडी से जुड़े हुए हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: #Pulwama Attack: इमरान खान का धमकी भरा अंदाज, भारत ने हमला किया तो जवाब देंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट पर होगी कार्रवाई
दैनिक भास्कर हिंदी: Pulwama attack: भारत में होने वाले शूटिंग वर्ल्ड कप में भाग नहीं लेगा पाकिस्तान
दैनिक भास्कर हिंदी: 18 घंटे तक चली पुलवामा मुठभेड़, जैश के तीन आतंकी ढेर, पांच जवान शहीद
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान के अखबार ने पुलवामा अटैक को बताया आजादी की लड़ाई, जाहन्वी ने लगाई लताड़