- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कबाड़खाने में रखे हुए थे ट्रक एवं...
कबाड़खाने में रखे हुए थे ट्रक एवं जनरेटर के इंजन, क्राइम ब्रांच ने मारा छापा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। संजीवनी नगर थानांतर्गत अंधुआ बायपास के एक कबाडख़ाने में ट्रक एवं जनरेटर के खुले हुए इंजनों को जब्त किया गया है। इस संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिलने पर जब क्राइम ब्रांच एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने अंधुआ स्थित इरफान कबाड़ी के कबाड़खाने में संयुक्त रूप से दबिश दी तब यहाँ सूपाताल दरगाह रोड गुरूदेव कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय इरफान अहमद खड़ा पाया गया। उसके कबाड़खाने की तलाशी ली गयी तो यहाँ ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 4170 में लोडर मशीन का खुला हुआ स्क्रैप एवं अंदर ट्रक के 18 इंजन, 2 जनरेटर के इंजन, 2 स्कूटी एवं भारी मात्रा में ट्रकों के खुले हुये पार्ट्स क्राउन पिनियन, डिस्क एवं टायर भी रखे पाए गए। इस दौरान इरफान उक्त सामग्री के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और इस सामान के चोरी होने के संदेह पर उसके कबाड़खाने को सील कर उक्त इंजन एवं पार्ट्स को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की गयी है।
Created On :   14 July 2021 11:39 PM IST