- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Truck and generator engines were kept in the junkyard, crime branch raided
दैनिक भास्कर हिंदी: कबाड़खाने में रखे हुए थे ट्रक एवं जनरेटर के इंजन, क्राइम ब्रांच ने मारा छापा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। संजीवनी नगर थानांतर्गत अंधुआ बायपास के एक कबाडख़ाने में ट्रक एवं जनरेटर के खुले हुए इंजनों को जब्त किया गया है। इस संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिलने पर जब क्राइम ब्रांच एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने अंधुआ स्थित इरफान कबाड़ी के कबाड़खाने में संयुक्त रूप से दबिश दी तब यहाँ सूपाताल दरगाह रोड गुरूदेव कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय इरफान अहमद खड़ा पाया गया। उसके कबाड़खाने की तलाशी ली गयी तो यहाँ ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 4170 में लोडर मशीन का खुला हुआ स्क्रैप एवं अंदर ट्रक के 18 इंजन, 2 जनरेटर के इंजन, 2 स्कूटी एवं भारी मात्रा में ट्रकों के खुले हुये पार्ट्स क्राउन पिनियन, डिस्क एवं टायर भी रखे पाए गए। इस दौरान इरफान उक्त सामग्री के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और इस सामान के चोरी होने के संदेह पर उसके कबाड़खाने को सील कर उक्त इंजन एवं पार्ट्स को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की गयी है।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: हवाला: अप्रैल से जून के बीच जबलपुर से जयपुर और नागपुर में हुई 15 करोड़ की डीलिंग
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों ने पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी के एमडी से मुलाकात कर गिनाईं समस्याएँ
दैनिक भास्कर हिंदी: बेस्ट परफॉर्मिंग सिटी कैटेगरी में जबलपुर को तीसरा स्थान - जबलपुर स्मार्ट सिटी को विभिन्न श्रेणियों में मिले पुरस्कार
दैनिक भास्कर हिंदी: विश्व योग दिवस पर जबलपुर में बड़े पैमाने पर हुए कार्यक्रम, सांसद राकेश सिंह ने कहा जरूर करें योग
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में स्टीलयार्ड को केन्द्रीय मंत्री की सहमति - इस्पात राज्यमंत्री कुलस्ते ने महाकोशल चैम्बर ऑफ कॉमर्स व अन्य उद्योगपतियों से की चर्चा