- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अंधाधुंध चला आ रहा ट्रक डिवाइडर...
अंधाधुंध चला आ रहा ट्रक डिवाइडर तोड़कर दूसरी ओर खड़े ट्रक से टकराया - दोनों चालकों सहित तीन की मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर । आज प्रात: यहां नेशनल हाइवे पर एक खड़े ट्रक को दूसरे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे दोनों ट्रकों के चालक सहित खड़े ट्रक के क्लीनर की मौत हो गई । पुलिस से मिली सूचना के अनुसार थाना बरगी अन्तर्गत एनएच-7 रोड पर रमनपुर घाटी मजार के पास सुबह लगभग 7-30 बजे एक्सीडेंट होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि , ट्रक ए.पी. 16 टी.ई. 4866 जिसमें मछली लोड थी खराब हो जाने के कारण पिछली ररात से घटनना स्थल पर ही खड़ा था । सुबह लगभग 5 बजे धूमा की ओर से जबलपुर की ओर आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 4465 का चालक लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुये रमनपुर घाटी में बीच में लगे डिवाइडर को तोडता हुआ रांग साईड आ गया । डिवाईडर के टूटने की सूचना पर कैंपर वाहन से एन.एच.ए.आई. की टीम सर्वे के लिये पहुंचकर सर्वे कर रही थी, तभी ट्रक क्रमांक ए.पी. 02 टी.सी. 5868 जिसमें चांवल लोड था का चालक तेज रफतार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये आया और डिवाईडर को छतिग्रस्त करते हुये रोड पर खडे ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 3465 में टक्कर मार दी । टक्कर इतनी भीषड़ थी किट्रक क्रमांक ए.पी. 02 टी.सी. 5868 में सवार ड्राईवर-कन्डेटर कोविदिका विरथला अंतीध कुमार उम्र 35 वर्ष निवासी मल्लिकार्जुन उमा नगर ओल्ड टाउन जिला अनंतपुर, एवं वसीकोरी विश्वेश्वर उम्र 45 वर्ष निवासी वेलूगप्पा व्ही.सी. कालोनी आंध्रप्रदेश की तथा ट्रक क्रमांक ए.पी.16 टी.ई. 4866 के चालक मेह. यासीन खान उम्र 50 वर्ष निवासी कैलवारा, कुठला कटनी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। एन.एच.ए.आई टीम के अंकित तिवारी, कमलेश बाल्मीक, मुकेश राय तथा ट्रक एमपी 20 एचबी 3464 के चालक प्रभु इरपाचे उम्र 34 वर्ष निवासी धूमा सिवनी को भी चोटें आयी है, जिन्हें इलाज हेतु 108 एम्ब्यूलेंस से भिजवाया गया था, सभी मैट्रो अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती है।
Created On :   6 Jun 2020 3:34 PM IST