ट्रक की टक्कर से पलटी कार - अंधमूक बायपास पर सुबह हुआ हादसा, कार सवार बाल बाल बचे 

Truck collision overturned car - accident occurred on blind bypass, car rider narrowly escaped
ट्रक की टक्कर से पलटी कार - अंधमूक बायपास पर सुबह हुआ हादसा, कार सवार बाल बाल बचे 
ट्रक की टक्कर से पलटी कार - अंधमूक बायपास पर सुबह हुआ हादसा, कार सवार बाल बाल बचे 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । संजीवनी नगर थाना क्षेत्र स्थित अंधमूक बायपास पर सुबह बेलगाम भागते एक ट्रक चालक ने कार को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने से कार पलट गयी। हादसे के बाद कार सवार माँ-बेटे की मदद करते हुए राहगीरों ने उन्हें कार से बाहर निकाला। दोनों को मामूली चोटें आई थीं वहीं कार का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 
सूत्रों के अनुसार कार क्रमांक एमएच 43 बीएन 0529 में सवार शिशिर सिंह उम्र 25 वर्ष अपनी माँ किरण सिंह उम्र 47 वर्ष को लेकर मुंबई से बनारस जा रहा था। अंधमूक चौराहे के पास पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 70 ईटी 4113 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ओवरटेक करने के चक्कर में कार में सामने से कट मारा जिससे कार बहककर डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। हादसे के वक्त वहाँ मौजूद लोगों ने कार सवारों की मदद कर कार से बाहर निकाला और फिर कार को सीधा किया। वहीं हादसे के बाद चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू की है।

Created On :   16 Jun 2020 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story