Jabalpur News: दिवाली के बाद वापसी और छठ पूजा पर दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें

दिवाली के बाद वापसी और छठ पूजा पर दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें
रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए नवंबर माह तक गाड़ियां चलाने का लिया निर्णय

Jabalpur News: दीपावली पर्व के पहले तक ट्रेनों में भीड़ इतनी थी कि टिकट मिलना मुश्किल हो रहा था। वहीं सोमवार और मंगलवार को ट्रेनों में भीड़ तो थी पर टिकट के लिए उतनी परेशानी नहीं थी। वहीं अब दीपावली पर्व के बाद घर वापसी वालों की संख्या बढ़ गई है। यही वजह है कि अगले कुछ दिनों की टिकटें मिलना मुश्किल हो रहा है।

वहीं छठ पूजा के लिए भी बड़ी संख्या में यात्री बिहार जाते हैं। इसके अलावा भी छठ पूजा पर ट्रेनों में यात्रियों की संख्या अचानक ही बढ़ती है। रेल प्रशासन ने दीपावली के बाद लौटने वालों और छठ पूजा के लिए अभी जो स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं उन्हें नवंबर माह तक और दौड़ाने का निर्णय लिया है। यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए ये ट्रेनें अभी चलती रहेंगी। पश्चिम मध्य रेल के अनुसार यात्रियों को राहत देने जबलपुर-आनन्द विहार टर्मिनल-जबलपुर, जबलपुर-दानापुर-जबलपुर, रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति, रीवा-डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा एवं रीवा-हडपसर-रीवा के मध्य स्पेशल ट्रेनें आगे भी चलेंगी।

कब तक कौन सी ट्रेन चलेगी

जबलपुर से दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 नवंबर तक अभी चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को शाम 7:35 बजे जबलपुर से चलेगी और अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। वहीं वापसी में प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को सुबह 11 बजे दानापुर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 4:15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।

जबलपुर से आनन्द विहार टर्मिनल दिल्ली के लिए चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अभी 3 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को जबलपुर से दोपहर 2:40 बजे रवाना होकर दूसरे दिन मंगलवार को दोपहर 12:25 बजे आनन्द विहार टर्मिनल स्टेशन पहुंचेगी। वहीं वापसी में उसी दिन आनन्द विहार टर्मिनल स्टेशन से दोपहर 1:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बुधवार को सुबह 9:30 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

रानी कमलापति-दानापुर ट्रेन 1 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को दोपहर 2:25 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर जबलपुर होकर अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

Created On :   22 Oct 2025 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story