Jabalpur News: मेघों ने भी मनाई दिवाली, गरजे फिर बरसे भी, बिजली से चमका आसमान

मेघों ने भी मनाई दिवाली, गरजे फिर बरसे भी, बिजली से चमका आसमान
पौन घंटे में पौन इंच बारिश, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र से बदला मौसम

Jabalpur News: शहर में दीपावली की रात सवा नौ बजे के बाद तकरीबन पौन घंटे में पौन इंच बारिश दर्ज हुई। इस दौरान किसी हिस्से में तेज तो कहीं धीमी भी बारिश हुई लेकिन बिना किसी संभावना के अचानक बरसे बादलों ने लोगों को आश्चर्य में डाल दिया। रात को 18.1 एमएम पानी गिरा जो लगभग पौन इंच है। सोमवार रात हुई बारिश को मिलाकर विंटर सीजन में अब तक 5 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है।

एक्सपर्ट के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना है जो जबलपुर सहित पूर्वी मध्य प्रदेश के हिस्सों में बारिश करा रहा है। मंगलवार की रात को भी हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार आगे इस तरह की हल्की बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग ने शहर को यलो अलर्ट पर रखा है। शहर के आसपास अभी उत्तर-पूर्व की हवाएं सक्रिय हैं। अगले 24 घंटों में संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बरसात हो सकती है।

बादलों से तापमान बढ़ा

शहर में रात का तापमान जहां कुछ दिनों से नीचे आ रहा था तो बारिश के असर से इसमें बढ़त दर्ज हुई है। शहर का न्यूनतम तापमान मंगलवार को 21 डिग्री दर्ज किया गया, यह सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा। अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री दर्ज किया गया, यह सामान्य रहा।

तेज बारिश में बिछ गई खड़ी धान

ग्रामीण क्षेत्र में जो तेज बारिश हुई उससे खेतों में तैयार खड़ी धान की फसल बिछ गई। धान उत्पादन वाली तहसीलों में रात में हुई बारिश से धान को नुकसान पहुंचा है। एक्सपर्ट का कहना है कि मानसून सीजन के खत्म होने के बाद अचानक बरसे बादलों ने तैयार फसलों को बहुत नुकसान पहुंचाया है। खेतों में थ्रेसिंग के बाद जो मक्का सूखने के लिए रखा गया है वह भी गीला हो गया जिससे इसका कुछ दिनों बिकना अब कठिन होगा।

Created On :   22 Oct 2025 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story