- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रामपुर-गुप्तेश्वर इलाके में बदतर...
Jabalpur News: रामपुर-गुप्तेश्वर इलाके में बदतर हालातों में पहुंची एयर क्वालिटी

Jabalpur News: शहर और आसपास के क्षेत्रों में दीपावली की रात वायु की गुणवत्ता एकदम हानिकारक स्थितियों तक पहुंच गई। सबसे ज्यादा बदतर हालात रामपुर, गुप्तेश्वर इलाके के रहे जहां पटाखों के धुआं की वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स हानिकारक स्थितियों में पहुंच गया।
गुप्तेश्वर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 376 अंक दर्ज हुआ। यह बीते साल के मुकाबले ज्यादा है। बीते साल यह आंकड़ा 331 पर था तो इस साल यह 45 अंक ऊपर दर्ज हुआ है। औसत के हिसाब से आंकड़ा कुछ नीचे है लेकिन अलग-अलग क्षेत्रों में गुप्तेश्वर और आसपास की काॅलोनियों में दीपावली की रात वायु की गुणवत्ता बेहद खराब रही। सिविल लाइन एरिया
में 83 प्वॉइंट तो मढ़ाताल, मालवीय चौक एरिया में 232, अधारताल में 276 प्वाॅइंट दर्ज हुआ। बता दें कि शहर में अलग-अलग 4 क्षेत्रों में एयर क्वालिटी की डिजिटल रियल टाइम माॅनीटरिंग की जाती है। इससे उस क्षेत्र की वायु की गुणवत्ता का पता चलता है। इस गुणवत्ता मापन में पीएम-10, पीएम -2.5, एनएच 3, एसओटू, सीओ, 03 आदि का आकलन किया जाता है।
धूल कण से बिगड़ी दशा
जानकारों का कहना है कि दीपावली की रात मुख्य समस्या पीएम-10, 2.5 से रही। वातावरण में पटाखे छोड़े जाने के बाद धूल के कण बढ़ गये। इसके अलावा पटाखों की वजह से ध्वनि प्रदूषण भी सहने की क्षमता से ऊपर पहुंचा। शहर के चार हिस्सों में दर्ज किया जा रहा ध्वनि प्रदूषण दीपावली रात 90 डेसिबल तक पहुंचा, जबकि यह सामान्य हालातों में एक्सपर्ट के अनुसार 65 के करीब दर्ज होता है। एक्सपर्ट के अनुसार अभी आगे फेस्टिवल सीजन में एक्यूआई कुछ ऊपर दर्ज होता रहेगा। पटाखों के साथ सर्दी के सीजन में यह स्वाभाविक रूप से बढ़ता है।
एयर क्वालिटी इंडेक्स रेंज
0 से 50 तक अच्छा
51 से 100 संतोषजनक
101 से 200 सामान्य
201 से 300 तक खराब
301 से 400 बहुत खराब
401 से 500 हानिकारक
क्या है पीएम-10 और पीएम-2.5
पीएम 10 का मतलब होता है कि हवा में मौजूद कण 10 माइक्रोमीटर से भी छोटे हैं और जब पीएम 10, पीएम 2.5 का स्तर 100 से ऊपर पहुंचता है तो ये खराब श्रेणी को दर्शाता है। इसका मतलब यही होता है कि हवा में धूल, मिट्टी, धुंध के कण ज्यादा मात्रा में मौजूद हैं।
सर्दियों में एक्यूआई क्यों बिगड़ता है
एक्सपर्ट के अनुसार पूरी सर्दियों में हवा की गुणवत्ता बिगड़ने के कई कारण होते हैं। तापमान कम होने से हवा भारी हो जाती है और प्रदूषकों को जमीन के करीब रोक लेती है। इसे टेपरेंचर इनवर्जन कहते हैं, धीमी हवा भी प्रदूषकों को फैलने नहीं देती। पूरी सर्दियों में एक्यूआई एक्यूआई बढ़ा हुआ दर्ज होता है।
Created On :   22 Oct 2025 4:24 PM IST