- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- युवती से छेडख़ानी कर जबरन बाइक पर...
युवती से छेडख़ानी कर जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश - नाना पर किया हमला
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बेलबाग थाना क्षेत्र में बस का इंतजार कर रही कॉलेज छात्रा से छेडख़ानी करते हुए शोहदे ने कोहराम मचा दिया। नातिन से की गई छेडख़ानी का विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा के सामने ही उसके नाना को जमीन पर पटक दिया और चेन से उनकी पिटाई कर दी। घटना के बाद आरोपी उन्हे धमकाते हुए वहाँ से भाग गया। युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश की
सूत्रों के अनुसार थाने पहुँची 22 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सुबह 8 बजे घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी। उसके साथ उनके नानाजी भी थे। सड़क पर पहुँचकर वह बस का इंतजार कर रही थी तभी आयुष श्रीवास्तव नामक युवक बाइक से वहाँ आया और छात्रा का हाथ पकड़कर कहने लगा कि चल तुझे कॉलेज छोड़ देता हूँ। छात्रा ने विरोध किया तो वह गाली-गलौज करने लगा। उसकी इस हरकत का विरोध छात्रा के नाना ने किया तो आरोपी ने उन्हें गिट्टी के ढेर पर पटक दिया और चेन निकालकर उनकी पिटाई कर दी। छात्रा ने बीच-बचाव किया तो छात्रा के साथ भी मारपीट की गई और धमकाते हुए वह भाग गया। पीडि़त ने बताया कि आरोपी को वह पहले से जानती है और एक बार वह उसके घर आया था और छात्रा की माँ से कह रहा था कि तुम लोग जिस मकान में रहते हो वह मेरा है और इस मकान को खाली कर दो, नहीं तो परिणाम भुगतने तैयार रहना। रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 506, 354, 354क के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
Created On :   24 Oct 2019 1:37 PM IST