किसान से चार लाख की ठगी के दो फरार आरोपी भी पकड़ाए

Two absconding accused of cheating four lakhs were also arrested from the farmer
 किसान से चार लाख की ठगी के दो फरार आरोपी भी पकड़ाए
 किसान से चार लाख की ठगी के दो फरार आरोपी भी पकड़ाए

जमीन समतल करने का झांसा देकर आरोपियों ने लगाया था चूना
डिजिटल डेस्क कटनी ।
जमीन समतल करने का झांसा देकर किसान से चार लाख रुपयों की ठगी करने वाले दो फरार आरोंपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि सितंबर माह में बरही थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया खुर्द में तीन युवक जेसीबी लेकर पहुंचे थे जहां उन्होंने श्यामलाल पिता खिलाड़ी केवट (62) की जमीन का समतलीकरण किया झांस देकर चार लाख रुपए ऐंठ कर चंपत हो गए थे। पीडि़त किसान की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उनकी तलाश कर रही थी लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 17 जनवरी को को इलाहाबाद निवासी सलमान खान पिता अजीज खान व रिजवान खान पिता नसीम खान को गिरफ्तार किया था जो दूसरे किसान को चूना लगाने की फिराक में थे। आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब हो पाते उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया और बरही लाकर पूछताछ की जिसमें आरोपियों ने इलाहाबाद निवासी ही अपने सहयोगी अजीज खान व असलम के साथ मिलकर ठगी की वारदात करने का अपराध स्वीकार किया था। आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि वे किराए की जेसीबी लेते थे और फिर किसानों की जमीन समतल करने के बाद रुपयों की ठगी करते थे। फरार हुए दो आरोपी असलम पिता अरमान खान व अजीज पिता इमाम खान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम इलाहाबाद के लिए रवाना हुई थी जिन्हें गिरफ्तार करके बरही लाया गया और गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।


 

Created On :   5 Feb 2021 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story