- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Two accused brothers sentenced to life imprisonment for erasing evidence by murder, fined
दैनिक भास्कर हिंदी: हत्या कर सबूत मिटाने के दो आरोपी भाइयों को उम्र कैद की सजा, देना होगा जुर्माना

डिजिटल डेस्क सतना। सत्र न्यायाधीश आर के सोनी ने आज अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में हत्या कर सबूतों को विलोपित करने के जघन्य और सनसनीखेज चिन्हित प्रकरण में आरोप सिद्ध पाए जाने पर आरोपी दो सगे भाइयों को उम्र कैद की सजा से दंडित किया है। सत्र अदालत ने आरोपियों पर 30-30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
मामले में राज्य की ओर से पैरवी करने वाले लोक अभियोजक रमेश मिश्र ने बताया कि थाना रामपुर बघेलान के ग्राम तिवनी निवासी कल्लू उर्फ कमलेन्द्र सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह की उसी गांव के निवासी आरोपी सगे भाई अनिल सिंह उर्फ सिंटू पटेल उम्र 23 वर्ष एवं अशोक सिंह उर्फ गड्डू पटेल उम्र 25 वर्ष दोनों पुत्र स्वर्गीय नवलकिशोर सिंह ने 2 जुलाई 2013 को शाम 4 से 5 बजे बीच हत्या कर लाश को रेलवे ट्रैक में फेंक दिया था। सूचना पर रामपुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायिक विचारण के लिए आरोप पत्र अदालत में पेश किया। अदालत ने बताया सबूतों और समस्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए दोनों आरोपियों को धारा 302 सहपाठित धारा 34 भादवि का अपराध करने का दोषी मानते हुए उम्र कैद और जुर्माने की सजा से दंडित किया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिसंबर बाद सतना जंक्शन नहीं आएगी रीवा-आनंद विहार सुपरफास्ट!
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना एसपी के खिलाफ हाईकोर्ट ने जारी किया जमानती वारंट
दैनिक भास्कर हिंदी: 26 यात्री गाड़ियों में अब सतना-कटनी के बीच दौड़ेंगे डबल इंजन -आदेश जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: बच्चा चोरी के शक में विक्षिप्त की पिटाई,जख्मों पर नमक और मिर्च भी मला
दैनिक भास्कर हिंदी: भुट्टा खा रहा था युवक, जरा सी बहस हुई तो उतार दिया मौत के घाट ,आरोपी गिरफ्तार