- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Two accused brothers sentenced to life imprisonment for erasing evidence by murder, fined
दैनिक भास्कर हिंदी: हत्या कर सबूत मिटाने के दो आरोपी भाइयों को उम्र कैद की सजा, देना होगा जुर्माना

डिजिटल डेस्क सतना। सत्र न्यायाधीश आर के सोनी ने आज अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में हत्या कर सबूतों को विलोपित करने के जघन्य और सनसनीखेज चिन्हित प्रकरण में आरोप सिद्ध पाए जाने पर आरोपी दो सगे भाइयों को उम्र कैद की सजा से दंडित किया है। सत्र अदालत ने आरोपियों पर 30-30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
मामले में राज्य की ओर से पैरवी करने वाले लोक अभियोजक रमेश मिश्र ने बताया कि थाना रामपुर बघेलान के ग्राम तिवनी निवासी कल्लू उर्फ कमलेन्द्र सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह की उसी गांव के निवासी आरोपी सगे भाई अनिल सिंह उर्फ सिंटू पटेल उम्र 23 वर्ष एवं अशोक सिंह उर्फ गड्डू पटेल उम्र 25 वर्ष दोनों पुत्र स्वर्गीय नवलकिशोर सिंह ने 2 जुलाई 2013 को शाम 4 से 5 बजे बीच हत्या कर लाश को रेलवे ट्रैक में फेंक दिया था। सूचना पर रामपुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायिक विचारण के लिए आरोप पत्र अदालत में पेश किया। अदालत ने बताया सबूतों और समस्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए दोनों आरोपियों को धारा 302 सहपाठित धारा 34 भादवि का अपराध करने का दोषी मानते हुए उम्र कैद और जुर्माने की सजा से दंडित किया है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिसंबर बाद सतना जंक्शन नहीं आएगी रीवा-आनंद विहार सुपरफास्ट!
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना एसपी के खिलाफ हाईकोर्ट ने जारी किया जमानती वारंट
दैनिक भास्कर हिंदी: 26 यात्री गाड़ियों में अब सतना-कटनी के बीच दौड़ेंगे डबल इंजन -आदेश जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: बच्चा चोरी के शक में विक्षिप्त की पिटाई,जख्मों पर नमक और मिर्च भी मला
दैनिक भास्कर हिंदी: भुट्टा खा रहा था युवक, जरा सी बहस हुई तो उतार दिया मौत के घाट ,आरोपी गिरफ्तार