- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- घाट पिंडरई में दो कोच पटरी से उतरे...
घाट पिंडरई में दो कोच पटरी से उतरे - रात में हुई घटना, ज्यादा नुकसान नहीं हुआ

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर स्टेशन पर रात करीब एक बजे खतरे का सायरन बजते ही हड़कम्प मच गया। पता चला कि महाकोशल एक्सप्रेस के दो खाली कोच पटरी से नीचे उतर गए हैं। जबलपुर में जगह न होने के कारण घाट पिंडरई में रखे गए कोचों को जब जबलपुर लाया जा रहा था तभी दो कोच पटरी से उतर गए।
इस समय घाट पिंडरई मेें साइड लाइन पर खाली बोगियाँ लाकर रखी जा रही हैं। नागपुुर एवं अन्य जगहों से जब भी खाली बोगियाँ आती हैं आज कल उन्हें घाट पिंडरई में रखवा दिया जाता है। जब महाकोशल की बोगियों को लाया जा रहा था तभी रात करीब साढ़े 12 बजे के लगभग यह हादसा हुआ और दो डिब्बे जिसमें एक जनरेटर और एक सामान्य श्रेणी का डिब्बा था पटरी से नीचे उतर गए। सूचना मिलते ही रिलीफ ट्रेन रवाना की गई और फिर कई घंटों की मेहनत के बाद ट्रेन के डिब्बों को वापस पटरी पर लाया गया। इस दौरान क्षतिग्रस्त हुई पटरी की भी मरम्मत की गई। रेल सूत्रों का कहना था कि डिब्बे खाली थे जिसके कारण बड़ा हादसा नहीं हुआ।
मुख्य रेलवे स्टेशन पर 7वें दिन लौटी रौनक
आखिरकार 6 दिनों के इंतजार के बाद रविवार को सातवें दिन दिल्ली की ओर जाने वाली गाडिय़ों का संचालन शुरू होने से मुख्य रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की रौनक लौट आई। पहले की तरह रविवार को गोंडवाना एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, महाकोशल एक्सप्रेस और मप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर चलीं, तो यात्रियों के चेहरे खिल उठे। गौरतलब है िक उत्तर रेलवे के निजामुद्दीन पलवल खंड पर फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर चौथी रेल लाइन के काम के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग वर्क के कारण 6 दिनों 24 से 29 फरवरी तक का ब्लॉक लिया गया था, जिसके खत्म होने के बाद से नए महीने की शुरूआत के साथ दिल्ली जाने वाली गाडिय़ाँ फिर से पटरी पर लौट आईं, जिसके बाद यात्रियों ने राहत की साँस ली। ब्लॉक की वजह से श्रीधाम एक्सप्रेस और महाकोशल एक्सप्रेस को रद््द कर दिया गया था। रविवार को सभी गाडिय़ों में यात्रियों की खासी भीड़ नजर आई।
Created On :   2 March 2020 2:08 PM IST