- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- काली फिल्म लगाए घूमती रही बिना नंबर...
Jabalpur News: काली फिल्म लगाए घूमती रही बिना नंबर की कार

- शहर के गोहलपुर एवं गढ़ा क्षेत्र में लोगों ने देखा तो हुए आक्रोशित
- ट्रैफिक पुलिस से की कार्रवाई की मांग
- दैनिक भास्कर आप के द्वारा क्लिक की गई ऐसी फोटो को प्रकाशित करेगा
Jabalpur News: शहर में काली फिल्म लगाए चारपहिया वाहन जहां लगातार दौड़ रहे हैं। वहीं ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदार खामोशी की चादर ओढ़े हुए हैं। ऐसा ही कुछ बीते दिवस भी हुआ। जब गोहलपुर इलाके में बिना नंबर की एक कार काली फिल्म लगाए सरपट दौड़ती रही। वहीं गढ़ा थाना के सामने से भी काली फिल्म लगी कार कई बार लोगों को दौड़ती नजर आई, लेकिन इसके बावजूद यहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को ये चारपहिया वाहन नजर नहीं आए, जिसके चलते क्षेत्रीय लोगों में निराशा और नाराजगी बनी रही।
नंबर नहीं था लेकिन लगी रही काली फिल्म
गोहलपुर इलाके में बीते दिवस जहां एक सफेद रंग की कार में चारों तरफ काली फिल्म लगी हुई थी। वहीं इसके अंदर मौजूद कुछ युवा म्यूजिक सुनते हुए तेज गति से वाहन दौड़ाते जा रहे थे। यहां आश्चर्य की बात ये थी कि उक्त कार में नंबर नहीं लिखा था, लेकिन संबंधित चालक बेखौफ ढंग से अपना वाहन सड़क पर दौड़ा रहा था। यह नजारा देख क्षेत्रीय लोगों ने कार की फोटो अपने मोबाइल से ली। इसके बाद उसे दैनिक भास्कर कार्यालय में भेजकर ट्रैफिक पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
थाने के सामने से निकलने पर भी नहीं की कार्रवाई
इसी प्रकार गढ़ा थाने के सामने से भी काली फिल्म लगी कार क्रमांक एमपी-20-जेडएल-6000 तेज गति से दौड़ती हुई निकल गई। क्षेत्रीयजनों की मानें तो यह कार दिनभर में कई बार थाने के सामने से ही होकर निकलती रही, लेकिन गढ़ा थाना और ट्रैफिक थाना में बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों के मौजूद रहने पर भी उन्होंने उक्त कार चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद क्षेत्रीय युवाओं ने कार की फोटो अपने मोबाइल से ली। तत्पश्चात उसे प्रकाशन के लिए भेजकर ट्रैफिक पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
फोटो क्लिक कर भास्कर को भेज सकते हैं
आपके आसपास कहीं ब्लैक शीशे वाली कार नजर आती है तो इसका नंबर सहित एक फोटो क्लिक कर इसको वाट्सअप नंबर 9425159689 में भेज सकते हैं। दैनिक भास्कर आप के द्वारा क्लिक की गई ऐसी फोटो को प्रकाशित करेगा, ताकि इस पर मोटर व्हीकल एक्ट के निर्धारित नियम के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
Created On :   12 Sept 2025 6:25 PM IST