- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फिलहाल यूनिपोल लगाने पर रोक अधिकारी...
Jabalpur News: फिलहाल यूनिपोल लगाने पर रोक अधिकारी करेंगे स्थल का निरीक्षण

- सदर बाजार में यूनिपोल लगाने से यातायात व्यवस्था और पार्किंग में समस्या की आशंका से लोगों में असंतोष
- कैन्ट विधायक ने कहा- नियम विरुद्ध न करें काम
Jabalpur News: सदर बाजार में नियम विरुद्ध तरीके से लगाए जा रहे यूनिपोल को लेकर बवाल मच गया है। गुरुवार को कैन्ट विधायक अशोक रोहाणी की आपत्ति के बाद फिलहाल सदर बाजार में यूनिपोल लगाने पर रोक लगा दी गई है। कैन्ट बोर्ड सीईओ राजीव कुमार ने कहा कि अधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 11 सितंबर को दैनिक भास्कर में समाचार प्रकाशित किया गया था कि किस तरह से नियमों को दरकिनार कर सदर बाजार में सड़क के किनारे यूनिपोल लगाए जा रहे हैं, इससे यातायात के साथ पार्किंग की समस्या भी निर्मित हो जाएगी।
गुरुवार को कैन्ट बोर्ड कार्यालय में विधायक श्री रोहाणी ने कहा कि सदर बाजार में नियम विरुद्ध तरीके से यूनिपोल नहीं लगाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि कैन्ट बोर्ड की दुकानों के किराए में वृद्धि कर दी गई है, जो उचित नहीं है, किराए को जल्द कम किया जाना चाहिए। सीईओ ने आश्वासन दिया कि जल्द ही नियमानुसार किराए को कम करने पर निर्णय लिया जाएगा। इसके पूर्व व्यापारियों और कैन्ट बोर्ड के अधिकारियों के बीच किराया वृद्धि को लेकर बैठक का आयोजन भी किया गया।
कैन्ट बोर्ड अध्यक्ष और सीईओ को भेजा पत्र
कैन्ट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष अभिषेक चौकसे चिंटू ने कैन्ट बोर्ड अध्यक्ष और सीईओ को पत्र भेजकर कहा है कि सड़क पर यूनिपोल लगाने से पार्किंग और यातायात बाधित होगा। उन्होंने कहा है कि 10 साल पहले हाईकोर्ट के आदेश पर सड़क चौड़ीकरण के लिए पुलिस बंगलों की दीवार को 10 फीट पीछे कराया गया था। मप्र आउटडोर विज्ञापन मीडिया नियम-2017 के अनुसार सड़क से 10 फीट की दूरी पर ही यूनिपोल लगाने की अनुमति दी सकती है। वर्तमान में कैन्ट बोर्ड द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से सड़क के किनारे यूनिपोल लगवाए जा रहे हैं।
Created On :   12 Sept 2025 6:17 PM IST