मुर्गे की लालच से जाल में फँसे दो मगरमच्छ

Two crocodiles trapped in the trap due to chickens greed
मुर्गे की लालच से जाल में फँसे दो मगरमच्छ
मुर्गे की लालच से जाल में फँसे दो मगरमच्छ

ओएफके तालाब में कई दिनों से फैला रखी थी दहशत, देर रात वन विभाग ने किया रेस्क्यू
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
आयुध निर्माणी खमरिया के 3 नंबर गेट के समीप तालाब में पिछले कई दिनों से दहशत फैला रहे दो मगरमच्छों को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू के बाद दबोच लिया। मगरों को पकडऩे के लिए जाल में मुर्गे का चारा लगाकर रखा गया था, जिसकी गंध मिलने पर दोनों मगर एक के बाद एक जाल में फँस गए। जिन्हें रेस्क्यू दल ने खंदारी जलाशय में छोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि ओएफके तालाब में करीब एक माह पूर्व दो मगरमच्छ आ गए थे। जिसके कारण तालाब पहुँचने वालों और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था। ओएफके तालाब में छठ पूजा के लिए काफी लोग पहुँचते हैं, जिसको लेकर ओएफके प्रबंधन ने वन विभाग को पत्र लिखकर रेस्क्यू करने के लिए कहा था। जिसके तहत गुरुवार की शाम वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे जाल के अंदर मुर्गे को चारा बनाकर रखा था। रात करीब साढ़े 10 बजे एक मगर ने जैसे ही मुर्गे पर हमला किया वह जाल में फँस गया और रेस्क्यू दल ने उसे तत्काल दबोच लिया। इसके बाद रात करीब 12 बजे दूसरे मगर को भी ऐसे ही पकड़ा गया। रेस्क्यू में वन विभाग की टीम के साथ  यार्ड अनुभाग प्रमुख प्रदीप शर्मा, शारदा प्रसाद व सुरक्षा विभाग पेट्रोलिंग टीम के सदस्य उपस्थित थे। 

Created On :   15 Nov 2020 12:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story