विवाह से दो दिन पहले डॉक्टर ने कर ली खुदकुशी, शादी की खुशियां मातम में बदलीं
डिजिटल डेस्क, भंडारा. तकिया वार्ड के समता नगर में सोमवार,3 अप्रैल को युवा डॉक्टर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम डाॅ.कुणाल भाऊराव चव्हाण(35) होकर वह नागपुर के मेयो अस्पताल में ड्यूटी पर था। बताया जाता है कि डाॅ.कुणाल की 4 अप्रैल को शादी होनेवाली थी। घर में मेहमानों का आना शुरू था और हल्दी की तैयारी चल रही थी। लेकिन हल्दी लगने से पहले ही कुणाल ने बेडरूम में पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
काफी देर तक बेमरूम से बाहर न निकलने पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आने से दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो डाॅ.कुणाल पंखे से फांसी पर लटका हुआ दिखाई दिया। घटना की जानकारी भंडारा पुलिस को दी गई। पश्चात भंडारा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया। फिलहाल उसके आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं चल पाया है। इस मामले में शिकायतकर्ता रुक्मिणी नगर निवासी चैतन्येश्वर बकाराम बागडे (61) की शिकायत पर भंडारा पुलिस ने भादंवि की धारा 174 के तहत मर्ग दखिल की है। आगे की जांच सहायक फौजदार वलथरे कर रहे हैं।
Created On :   5 April 2023 7:38 PM IST