- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- खेलते हुए नदी में डूबी दो मासूम...
खेलते हुए नदी में डूबी दो मासूम बहनें, दोनों की मौत

डिजिटल डेस्क बालाघाट। लालबर्रा थाना अंतर्गत छिंदीटोला में बुधवारा की सुबह दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार की दो बहनों की मौत हो गई। दीपावली से एक दिन पूर्व घटी इस घटना ने गांव में दीपावली की खुशियों को मातम में बदल दिया।
छिंदीटोला निवासी जगलाल बाहेश्वर की 11 वर्षीय पुत्री निकिता और भाई सुरेन्द्र बाहेश्वर की 8 वर्षीय पुत्री सोनु अपनी-अपनी मां के साथ गांव से गुजरने वाली वैनगंगा नदी के गोटाड़ी घाट कपड़े धोने और नहाने गई हुई थी। इधर दोनो कपड़े धो रही थी तो उधर कब बेटी निकिता और सोनु खेलते-खेलते गहरे पानी में चली गई, उन्हें पता नहीं चला, जब बेटियां बचाने के लिए आवाज लगाने लगी तो उन्होंने देखा किन्तु उस वक्त वहां उन दोनो के अलावा किसी के नहीं होने से डूब रही बेटियों को बचाया नहीं जा सका। घटना की जानकारी गांव में लगते ही लोगों का घटनास्थल पर हुजुम लग गया।
सुबह लगभग 9.30 बजे घटी इस घटना की जानकारी लालबर्रा पुलिस को 10 बजे मिली। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी लोकेश मार्को, थाना प्रभारी कमल सिंह ठाकुर, एएसआई जी.एन. अहिरवार और हमराह स्टॉफ घटनास्थल पहुंचा। बताया जाता है कि जहां बच्चियां डूबी थी, वहां लगभग 10 से 12 फिट पानी था। जहां से शव बाहर निकालकर पुलिस ने शव पंचनामा कार्यवाही कर बच्चियों के शव को बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए लालबर्रा चिकित्सालय भिजवाया। जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है । घटना के बाद से अपने बच्चों को दर्दनाक हादसे में खो चुके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है तो पूरे गांव में मातम का माहौल है।
इनका कहना है
छिंदीटोला से होकर बहने वाली वैनगंगा नदी के घाट में आज सुबह दो बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई। जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल ने शव को नदी से बाहर निकालकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
कमलसिंह ठाकुर, थाना प्रभारी, लालबर्रा थाना
Created On :   18 Oct 2017 6:15 PM IST