अलग-अलग चार सड़क हादसों में 2 की मौत, पांच घायल

Two killed, five injured in four separate road accidents
अलग-अलग चार सड़क हादसों में 2 की मौत, पांच घायल
अलग-अलग चार सड़क हादसों में 2 की मौत, पांच घायल

डिजिटल डेस्क सतना। जिले अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 24 घंटे के दौरान चार सड़क हादसों में दो युवकों की जान चली गई तो वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सम्बंधित थाना पुलिस के द्वारा आरोपी चालकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है। 
मैहर थाना अंतर्गत दसईंपुर के पास तेज रफ्तार बाइक आगे चल रहे पिकअप से भिड़ गई, जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई, वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बल्लू गोटिया 24 वर्ष, निवासी सोनपुर थाना खम्हरिया जिला जबलपुर, अपने रिश्तेदार के साथ बाइक क्रमांक एमपी 20 एमएफ 9560 से पवई जा रहा था। शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे जैसे ही दोनों लोग राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दसईंपुर के पास पहुंचे, तभी आगे जा रहे पिकअप क्रमांक एमपी 19 जीए 4265 के चालक ने एकदम से गाड़ी रोक दी, जिससे बाइक बेकाबू होकर मालवाहक से भिड़ गई।  इस दुर्घटना में सिर पर गंभीर चोट आने से सोनू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया। वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक मालवाहक को छोड़कर भाग निकला, जिसे पुलिस ने जब्त कर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
कोटर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सभापुर थाना क्षेत्र के बरहना निवासी शिवशंकर दाहिया पुत्र स्वर्गीय महेश 21 वर्ष अपने छोटे भाई अरवेन्द्र कुमार दाहिया 20 वर्ष और साले सुशील दाहिया पुत्र मोतीलाल 21 वर्ष निवासी रहट थाना चोरहटा जिला रीवा के साथ बाइक पर बैठकर शुक्रवार शाम को बड़े भाई प्रमोद दाहिया के साले के तिलकोत्सव में शामिल होने रहट जा रहा था। तकरीबन 7 बजे तीनों लोग कोटर क्षेत्र में टिकुरी-गोलहटा मोड़ पर पहुंचे तभी सामने से कोई चार पहिया वाहन तेजी से आया तो बाइक चला रहा शिवशंकर हड़बड़ा गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रैक्टर के कल्टीवेटर से भिड़ गई। हादसे के दौरान झटका लगने से अरवेन्द्र और सुशील उछल कर दूर जा गिरे, मगर शिवशंकर का पैर कल्टीवेटर में फंसने से वह काफी दूर तक घिसट गया। दोनों लोगों के शोर मचाने पर चालक ने ट्रैक्टर रोका, तब जाकर घायल को बाहर निकालकर लगभग 9 बजे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर आकाश चंदानी ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं सुशील को भर्ती कर लिया गया है, जबकि छोटे भाई को प्राथमिक उपचार के पश्चात छुट्टी दे दी गई। 
स्कार्पियो से टकराया मोटर सायकिल सवार
वहीं रामनगर थाना अंतर्गत गैलहरी के पास बाइक सवार ग्रामीण स्कार्पियो से भिड़ गया। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को लगभग 2 बजे चितहा निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र राममिलन सिंह 42 वर्ष बाइक पर सवार होकर राशन लेने जा रहा था, इसी दौरान गैलहरी के पास स्कार्पियो क्रमांक एमपी 19 सीबी 8355 उसे ओवर टेक करने के बाद कुछ दूर जाकर रुक गई, मगर युवक गाड़ी की स्पीड कम नहीं कर पाया और पीछे से तेज गति में स्कार्पियो से भिड़ गया। इस दुर्घटना में युवक का पैर टूट गया, जिसे ग्रामीणों की मदद से पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार कर डाक्टर ने लक्ष्मण को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, वहीं बाइक व स्कार्पियो को जब्त करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
एनएच पर पलटा मालवाहक, चालक घायल
एक अन्य सड़क हादसा अमरपाटन थाना अंतर्गत पड़हा गांव के पास हुआ, जिसमें बाइक सवार को बचाने के प्रयास में प्याज से लोड पिकअप क्रमांक यूपी 65 एफटी 7922 अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में मालवाहक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 100 से अस्पताल ले जाया गया। बताया गया है कि यह दुर्घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे घटी है। पिकअप मैहर से रीवा की तरफ जा रही थी।

Created On :   28 Nov 2020 10:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story