ऑटो की टक्कर से मामा की मौत, भांजा घायल

Uncle dies due to auto collision, nephew injured
ऑटो की टक्कर से मामा की मौत, भांजा घायल
ऑटो की टक्कर से मामा की मौत, भांजा घायल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित एक पोल्ट्री फॉर्म के पास दोपहर बेलगाम भागते एक ऑटो चालक ने बाइक सवार मामा राहुल ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी दमोह व भांजा ओम ठाकुर उम्र 7 वर्ष को टक्कर मार दी। ऑटो की टक्कर लगने से घायल मामा की मौत हो गयी, वहीं मृतक का 7 वर्षीय भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के मेडिकल रवाना किया गया।  सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके से फरार हुए ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है। 
ऑटो लेकर बेलखाड़ू की ओर भागा
 सूत्रों के अनुसार महुआ खेड़ा निवासी भारत बसोर ने पुलिस को बताया कि वह अपरान्ह 4 बजे के करीब रवि मिश्रा के  पोल्ट्री फॉर्म से काम करके बाहर निकल रहा था। सड़क पर देखा कि मोटर साइकिल एमपी 34 एमके 4793 क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी हुई थी एवं एक व्यक्ति जिसके सिर में गम्भीर चोट थी मृत पड़ा हुआ था तथा कुछ ही दूरी पर एक 7 वर्षीय बालक घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा थी। वहाँ मौजूद लोगों ने बताया कि एक अज्ञात ऑटो चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्व चलाते हुये मोटर साइकिल में टक्कर मार दी एवं ऑटो लेकर बेलखाड़ू की ओर भाग गया। हादसे में घायल हुए बालक से नाम पता पूछने पर उसने  अपना नाम ओम ठाकुर उम्र 7 वर्ष निवासी दमोह एवं हादसे में मृत हुये व्यक्ति को अपना मामा राहुल ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी दमोह बताया। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात ऑटो चालक के विरुद्ध धारा 304ए के तहत मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया है।
महिला ने फाँसी लगाई
 भेड़ाघाट थाना क्षेत्र स्थित लम्हेटा घाट के पास एक 21 वर्षीय महिला ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों के अनुसार लम्हेटा निवासी राजकुमार चक्रवर्ती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बहू श्रीमती पूजा चक्रवर्ती उम्र 21 वर्ष ने सुबह साड़ी का फंदा बनाकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने जाँच शुरू कर दी है। 
 

Created On :   10 Oct 2019 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story