- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शाजापुर
- /
- शाजापुर: राजस्व अभियान के तहत 5...
शाजापुर: राजस्व अभियान के तहत 5 नवम्बर को 14 ग्रामों में कैम्प लगेंगे
डिजिटल डेस्क, शाजापुर। शाजापुर जिले में 01 अक्टूबर से 30 दिसम्बर तक चलाए जा रहे राजस्व सेवा अभियान के प्रथम चरण में प्रत्येक गुरूवार को राजस्व अधिकारियो को ग्रामों में उपस्थित रहकर राजस्व संबंधी आवेदनों-शिकायतों एवं अन्य कार्यों का निष्पादन किया जायेगा। इस तारतम्य में 05 नवम्बर को जिले के 14 ग्रामों में कैम्प लगाए जायेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाजापुर तहसील के ग्राम भीलवाड़िया, भालूखेड़ा एवं सिहोदा, पलासीसोन, मो. बड़ोदिया तहसील के ग्राम सोदनाखेड़ी एवं जलोदा शा., गुलाना तहसील के ग्राम मखावद, शुजालपुर तहसील के ग्राम पटलावदा, जेठड़ा एवं चितौनी, कालापीपल तहसील के ग्राम नांदनी एवं तिलावद मैना, अवन्तिपुर बड़ोदिया तहसील के ग्राम अवंतीपुरा तथा पोलायकलां तहसील के ग्राम तलेनी में कैम्प लगेगा। इन कैम्पो के लिए संबंधित क्षेत्र के तहसीलदारों एवं राजस्व अधिकारियो को पाबंद किया गया है। कैम्प में राजस्व संबंधी समस्याए जैसे-सीमांकन, बंटवारा, नामांतरण, राजस्व रिकार्ड में सुधार, आवश्यकतानुसार भू-अधिकार पुस्तिका एवं ऋण पुस्तिका का वितरण करना, रास्ते संबंधी विवाद का निराकरण, सार्वजनिक मार्ग, चरनोई भूमि, श्मशान की भूमि, मंदिर की भूमि, सार्वजनिक स्थान आदि के अतिरिक्त नदी, नाले सहित अन्य शासकीय भूमि पर बड़ते अतिक्रमण को रोकना एवं अतिक्रमण की सूचना प्राप्त होने पर स्थल का मौका-मुआयना कर किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटवाये जाने की कार्यवाही करेंगे।
Created On :   5 Nov 2020 4:18 PM IST