- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Unknown miscreants kidnapped two twin brothers from school bus
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना : दिनदहाड़े स्कूल बस से गन प्वाइंट पर पांच वर्षीय जुड़वा भाइयों का अपहरण
_730X365.jpeg)
डिजिटल डेस्क, सतना। चित्रकूट में नयागांव थाना क्षेत्र स्थित एसपीएस स्कूल कैंपस में मंगलवार की दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बाइक से आए 2 अज्ञात नकाबपोश गन प्वाइंट पर बस में सवार यूकेजी के 2 छात्रों श्रेयांश रावत और प्रियांश रावत को उठा ले गए। 5 वर्षीय दोनों बच्चे आपस में जुड़वा भाई हैं। इस सिलसिले में पुलिस के हाथ फिलहाल कोई सुराग नहीं लगा है।
बाइक से आए थे बदमाश
बस के ड्राइवर रिंकू के हवाले से पुलिस ने बताया कि दोपहर 12 बज कर 26 मिनट पर स्कूल बस नंबर एमपी 19 पी 0973 जैसे ही स्कूल भवन से लगभग 500 मीटर के फासले पर पहुंची कैंपस की रोड नंबर-2 की ओर से लालरंग की बाइक से आए 2 नकाबपोश युवकों ने स्कूल बस के आगे बाइक रोक दी। बस रुकते ही दोनों युवक बस के अंदर आ गए। दोनों बदमाश युवकों की उम्र लगभग 25 से 26 साल है। एक ने काले और दूसरे ने सफेद रंग की टी शर्ट पहन रखी थी। दोनों ने लाल रंग के गमछे से मुंह बांध रखे थे। इसी में से एक युवक ने बस में घुसते ही पिस्टल निकाल कर धमकाया और दूसरा बदमाश बस में पीछे की सीट पर बैठे 5 साल के श्रेयांश और उसके जुड़वा भाई प्रियांश पिता बृजेश रावत को गन प्वाइंट पर ही कवर कर लिया। बदमाशों ने दोनों बच्चों को घसीट कर बाहर निकाला और एक ही बाइक में अगवा कर भाग निकले। अपहृत बच्चों के पिता बृजेश रावत हिमशंकर विजय तेल के बड़े कारोबारी हैं। परिवार यूपी के चित्रकूट जिला मुख्यालय के सीतापुर में रहता है।
सिर्फ 8 मिनट
नकाबपोश बदमाशों के हत्थे चढ़ी स्कूल बस नंबर एमपी 19 पी 0973 में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज बताते हैं कि जिस वक्त हथियार बंद बदमाश बस के अंदर दाखिल हुए उस वक्त दोपहर के 12 बज कर 26 मिनट हो रहे थे। स्कूल कैंपस के रोड नंबर -2 पर लगे एक अन्य सीसीटीवी फुटेज से भी साफ है कि बदमाश 12 बज कर 21 मिनट पर इसी रास्ते से बस तक पहुंचे। इसी कैमरे पर अगवा बच्चों समेत दोनों बदमाशों को 12 बज कर 29 मिनट पर कैंपस से बाहर जाते हुए देखा गया। यानि देखते ही देखते वारदात में बदमाशों को सिर्फ 8 मिनट लगे। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की गतिविधियों से इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवक पेशेवर बदमाश हो सकते हैं?
कई दिनों से कर रहे थे रेकी
जनचर्चा है कि संदिग्ध किस्म के दोनों युवक कई दिनों से सद्गुरु पब्लिक स्कूल (एसपीसएस) जानकीकुंड की रेकी कर रहे थे। आमतौर पर स्कूल कैंपस में अभिभावकों का मूवमेंट रहता है , इसीलिए इनकी गतिविधियों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। खबर है, बच्चों को अगवा कर भागे बदमाशों का सतुंलन बिगड़ने से रजौला के पास एक बार बाइक भी गिरी। आशंका है कि बदमाश बच्चों को लेकर सती अनुसुइया आश्रम की ओर भागे। बदमाशों के इस मूवमेंट से ये आशंका भी जताई जा रही है कि वारदात में साढ़े 5 लाख के इनामी और अंतरराज्यीय गैंग लीडर बबुली का हाथ हो सकता है? हालांकि इन तमाम सवालों के जवाब में सतना पुलिस ने चुप्पी साध रखी है। बदमाशों की धरपकड़ और पकड़ छुड़ाने के लिए उत्तर प्रदेश की चित्रकूट पुलिस को भी सक्रिय किया गया है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जिम्मेदार पुलिस ने छोड़ दिया नाबालिग के अपहरणकर्ता को, विरोध के बाद किया केस दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: अपहरण-फिरौती मामले में एसपी समेत दो को हुई उम्रकैद
दैनिक भास्कर हिंदी: अपहरण कर की शादी, बनाए संबंध, फिर पहुंचा दिया जेल
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की बेटी को किडनैप करने की धमकी
दैनिक भास्कर हिंदी: दो माह के बच्चे को मृत बताकर किया अपहरण,आरोपी गिरफ्तार