- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- UP CM Yogi adityanath speak on importance of Bhojpuri artists contesting on BJP Ticket
दैनिक भास्कर हिंदी: बोले सीएम योगी- कलाकारों को लड़ा रहे हैं चुनाव, पूर्वी यूपी में भी बनेगी फिल्मसिटी!

हाईलाइट
- उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक जनसभा में बोले सीएम योगी।
- भोजपुरी कलाकारों को लड़वा रहे हैं चुनाव, पूर्वी यूपी में भी बन सकती है फिल्मसिटी।
डिजिटल डेस्क, चंदौली। लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने भोजपुरी कलाकारों को भी चुनावी मैदान में उतारा है। इन्ही प्रत्याशियों का जिक्र करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वी यूपी में फिल्म सिटी बनाने की बात कही है। बुधवार को चंदौली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, हम दो भोजपुरी कलाकारों को चुनाव लड़ा रहे हैं, एक आजमगढ़ से और एक गोरखपुर से। उन्होंने कहा, इन कलाकारों को मुंबई से पकड़ के लाए हैं। जबर्दस्ती लाए हैं कि अब पूर्वी यूपी के लिए भी कुछ करो। योगी ने कहा, जब ये कलाकार सांसद बनेंगे तो पूर्वी यूपी में भी फिल्म सिटी बन सकती है।
#WATCH UP CM in Chandauli: Hum 2 Bhojpuri kalakaro ko chunaav lada rahe hain 1 Azamgarh aur 1 Gorakhpur se, Mumbai se pakad ke laye hain inko, zabardasti laye hain ki ab poorvi UP ke liye bhi kuchh karo. Jab yeh kalakaar sansad banenge to poorvi UP mein bhi filmcity ban sakti hai pic.twitter.com/fJL7FQjxih
— ANI UP (@ANINewsUP) April 24, 2019
बता दें कि बीजेपी ने पूर्वांचल की दो प्रमुख सीटों आजमगढ़ और गोरखपुर पर भोजपुरी कलाकारों को मैदान में उतारा है। आजमगढ़ में दिनेश लाल यादव निरहुआ बीजेपी उम्मीदवार हैं। इनके सामने एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुनौती है। वहीं रवि किशन गोरखपुर से बीजेपी के प्रत्याशी हैं। हालांकि निरहुआ और रवि किशन दोनों ने ही दावा किया है कि वे अपनी सीट पर बड़ी जीत दर्ज करेंगे।
इस बार चुनावों में ग्लैमर का तड़का खूब देखने को मिल रहा है। बीजेपी की तरफ से कई सीटों पर फिल्मी कलाकारों के साथ-साथ खेल जगत के धुरंधरों को भी टिकट मिला है। दिल्ली में पार्टी ने क्रिकेटर गौतम गंभीर को मैदान में उतारा तो वहीं प्रदेश पार्टी अध्यक्ष और भोजपुरी के सुपरस्टार मनोज तिवारी भी मैदान में हैं। मथुरा से हेमामालिनी मैदान में हैं।अभिनेता सनी देओल भी गुरदासपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: EC के प्रतिबंध के बाद योगी का नया जुगाड़, हनुमान मंदिर-अयोध्या के बाद कल जाएंगे काशी
दैनिक भास्कर हिंदी: चुनाव आयोग सख्त, आजम, माया, मेनका और योगी के चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध
दैनिक भास्कर हिंदी: मुश्किल में पड़ सकते हैं योगी और सिरसा, IUML ने चुनाव आयोग में की शिकायत
दैनिक भास्कर हिंदी: 'मोदी जी की सेना' वाले बयान पर योगी को EC की सलाह, ऐसे शब्दों को लेकर बरते सावधानी
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएम योगी ने आर्मी को बताया ‘मोदी जी की सेना’, चुनाव आयोग ने तलब की रिपोर्ट