गड्ढा खोदने को लेकर बवाल -दो पक्षों में हुई मारपीट , कई घायल 

Uproar over the digging of the pit - two sides were attacked, many injured
 गड्ढा खोदने को लेकर बवाल -दो पक्षों में हुई मारपीट , कई घायल 
 गड्ढा खोदने को लेकर बवाल -दो पक्षों में हुई मारपीट , कई घायल 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र के शीतला मोहल्ला में पैतृक जमीन पर गड्ढा खोदने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना के बाद दोनों पक्षों के घायलों ने थाने पहुँचकर एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। सूत्रों के अनुसार शीतला मोहल्ला निवासी मोहित रजक ने पुलिस को बताया कि अन्ना ढाबा के पीछे उसकी पैतृक जमीन है।  आज सुबह 11 बजे किशोरीलाल रजक, कृष्ण कुमार रजक, शंकर रजक तीनों मकान बनाने जमीन पर गड्ढा खोद रहे थे। उसने एवं कमलेश रजक ने मना किया, तो तीनों गाली-गलौज करने लगे। किशोरीलाल ने उसे पकड़ लिया, कृष्ण कुमार ने लोहे की सब्बल  तथा शंकर ने लकड़ी से उसके एवं कमलेश के साथ मारपीट की, जिससे दोनों के सिर, हाथ, पीठ में चोटें आ गई हैं। वही दूसरे पक्ष से कृष्ण कुमार रजक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी पैतृक जमीन पर गड्ढा खोद रहे थे। तभी कमलेश व मोहित रजक आए और विवाद करते हुए सब्बल से हमला कर उसके व उसके परिजनों को घायल कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 324, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। 
टक्कर मारकर घायल किया फिर हमला बोला
 केंट थाना क्षेत्र में खालसा स्कूल के पास कॉलेज से लौट रहे बाइक सवार युवकों को एक एक्टिवा चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया, फिर हंगामा करते हुए जमकर मारपीट की। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ बलवा सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार खालसा स्कूल के पास हुई घटना के घायलों को भंडारी अस्पताल ले जाने की सूचना पर पहुँची पुलिस को घायल अभिषेक शुक्ला उम्र 18 वर्ष निवासी गढ़ा ने बताया कि वह अपने साथी जतिन के साथ अपनी बाइक से एपीएन कॉलेज से घर लौट रहा था। खालसा स्कूल के पास एक्टिवा एमपी 20 एससी 2177 के चालक ने तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये उसकी पल्सर मोटर साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह एवं उसका दोस्त जतिन  गिरकर घायल हो गये। इसी दौरान 6-7 अन्य युवक आये और उनके साथ गाली-गलौज कर हाथ-घूँसों से मारपीट की जिससे दोनों  हाथ, पैर, सिर, पसली व पेट में चोटें आईं हैं। रिपोर्ट पर  धारा 341, 294, 323, 506, 147 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
 

Created On :   21 Nov 2019 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story