Jabalpur News: एग्जाम में स्टूडेंट्स ने दिखाया अपना हुनर

एग्जाम में स्टूडेंट्स ने दिखाया अपना हुनर
  • इस परीक्षा का आयोजन कौशल विकास संस्थान द्वारा कराया जाता है।
  • करीब 1300 छात्र-छात्राओं ने दो पालियों में दी कौशल विकास की परीक्षा
  • रानी दुर्गावती विवि में वर्ष 2016 से कौशल विकास पाठ्यक्रम शुरू किया गया था।

Jabalpur News: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के व्यावसायिक अध्ययन एवं कौशल विकास संस्थान द्वारा च्वाइस-बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत संचालित कौशल विकास पाठ्यक्रमों की परीक्षा गुरुवार को दो पालियों में संचालित की गई। इसमें विवि के करीब 1300 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। परीक्षा के दौरान ही कुलगुरु ने औचक निरीक्षण किया और एग्जाम हाॅल की व्यवस्थाएं भी देखीं।

सीबीसीएस के तहत संचालित कौशल विकास पाठ्यक्रम उद्यमिता विकास द्वितीय सेमेस्टर एवं कम्यूनिकेशन स्किल तृतीय सेमेस्टर की सत्रांत परीक्षा की प्रथम पाली में तृतीय सेमेस्टर के कम्यूनिकेशन स्किल, जिसमें लगभग 500 छात्र-छात्राएं शामिल हुईं, उसी प्रकार दोपहर की पाली में द्वितीय सेमेस्टर उद्यमिता विकास की परीक्षा आयोजित हुई जिसमें कुल लगभग 700 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।

परीक्षा विक्रम साराभाई भवन एवं अन्य विभागों में आयोजित हुई। इसके बाद उन्हाेंने प्राध्यापकों से भी चर्चा की। परीक्षा में विश्वविद्यालय के अतिथि विद्वानों एवं शोधार्थियों ने सहयोग किया।

हर विद्यार्थी के पास हो अपना स्किल

रानी दुर्गावती विवि में वर्ष 2016 से कौशल विकास पाठ्यक्रम शुरू किया गया था। विश्वविद्यालय के हर विद्यार्थी को एक विषय पढ़ना आवश्यक होता है। इसमें उद्यमिता विकास, कम्यूनिकेशन स्किल, लाइफ स्किल जैसे वैकल्पिक विषय शामिल किए गए हैं। इसका मूल उद्देश्य यह है कि हर विद्यार्थी जब विवि से पास होकर निकले तो उसके पास मूल विषय की डिग्री के साथ एक हुनर भी हो ताकि वह जीवन की दौड़ में पिछड़ न सके।

जल्द घोषित होगा पाठ्यक्रम|बताया जाता है कि कौशल विकास पाठ्यक्रमों में प्रत्येक सेमेस्टर में अलग-अलग मॉड्यूल्स के तहत प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसका सत्रांत के पश्चात मूल्यांकन कराया जाता है। उक्त परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन कौशल विकास संस्थान द्वारा कराया जाता है।

Created On :   18 July 2025 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story