Jabalpur News: नए आदेश से बदल गया तहसीली का माहौल, पहले ही दिन लग गई कतार

नए आदेश से बदल गया तहसीली का माहौल, पहले ही दिन लग गई कतार
  • आवेदक प्रकरण ढूंढते नजर आए कोर्ट में हाजिर रहे अधिकांश तहसीलदार
  • शहर की विजय नगर स्थित अधारताल तहसील में सबसे ज्यादा भीड़ रही
  • कुछ तहसीलों में नए सिरे से पदस्थापना के बाद नए तहसीलदार को न्यायायल कार्य की जवाबदारी सौंपी गई है

Jabalpur News: तहसीली न्यायालय में आए दिन तहसीलदारों के न मिलने की शिकायत का समाधान निकालने कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सभी तहसीलों में न्यायालीय कार्य के लिए फुल टाइम तहसीलदार की नियुक्ति कर दी है। इसके अलावा गैर-न्यायालीय कार्य के लिए अलग तहसीलदार होंगे। इस नए आदेश का असर शुक्रवार को अधिकांश तहसीलों में देखने को मिला, जहां तहसीलदार अपने नए दायित्व में नजर आए तो वहीं आवेदकों की भीड़ भी देखते बन रही थी, जो अपने-अपने प्रकरण ढुंढ़वाते नजर आए ताकि उन पर फैसला हो सके।

शहर की विजय नगर स्थित अधारताल तहसील में सबसे ज्यादा भीड़ रही, वहीं रांझी तहसील सूनी रही। गौरतलब है कि कलेक्टर के आदेश जारी किए जाने के बाद सभी एसडीएम ने तहसीलदाराें को अपने-अपने कार्य को संभालने शुक्रवार को निर्देश दिए जिसके बाद अधिकांश तहसीलदारों ने तो काम शुरू कर दिया।

इस नए आदेश का यह असर देखा जा रहा है कि पहले जहां आवेदक तहसीलदार कोर्ट पहुंचकर यह सुनकर वापस लौट जाते थे कि साहब फील्ड में गए हैं, शुक्रवार को ऐसा सुनने नहीं मिला। तहसीलदार कोर्ट में आवेदकों की भीड़ बनी रही और सभी न्यायालय रीडर को घेरकर अपने-अपने प्रकरण की खोज करवाते रहे।

यह एक परेशानी बढ़ी

कुछ तहसीलों में नए सिरे से पदस्थापना के बाद नए तहसीलदार को न्यायायल कार्य की जवाबदारी सौंपी गई है, जिससे आवेदकों में इस बात को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रही कि उनके प्रकरणों के निराकरण में अब ओर समय लग सकता है, क्योंकि पुराने तहसीलदार को उनके प्रकरण की पूरी जानकारी थी, मगर अब नए सिरे से सुनवाई होने की स्थिति में प्रकरण लंबा खिंच सकता है।

Created On :   19 July 2025 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story