- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ग्रीन सिग्नल देकर भी रेलवे ने सगड़ा...
Jabalpur News: ग्रीन सिग्नल देकर भी रेलवे ने सगड़ा फ्लाईओवर को "आउटर' पर ही खड़ा किया

- 90 करोड़ से रेल पांतों के बाद लम्हेटा हाईवे चौराहे को पार करते हुए बनना है फ्लाईओवर
- नहर के ऊपर काम करने के लिए पीएचई की भी अनुमति जरूरी
- सहमति दी है पर डिजाइन अभी मंजूर नहीं
Jabalpur News: सगड़ा रेल फाटक से लम्हेटा चौराहे के उस पार तक बनने वाला फ्लाईओवर अब रेलवे की एनओसी में अटक गया है। इस आरओबी के साथ बनने वाले इस अलग तरह के फ्लाईओवर के निर्माण में रेलवे ने अपनी सहमति तो दे दी है लेकिन ब्रिज की हाइट और पिलर को लेकर अभी डिजाइन फाइनल नहीं किया है। हालांकि ट्रैक के ऊपर ब्रिज की 26.24 फीट हाईट के अलावा अन्य पैरामीटर्स डिजाइन में शामिल है। बहरहाल, जब तक रेलवे से फाइनल हरी झण्डी नहीं मिल जाती है तब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सकता है।
इस फ्लाईओवर निर्माण के लिए भूमिपूजन 8 माह पहले कर दिया गया पर इतने महीनों में केवल सॉइल टेस्टिंग का वर्क ही हो सका है। लोक निर्माण सेतु के अधिकारियों का ब्रिज निर्माण आरंभ होने पर जो देरी हो रही है उसको लेकर कहना है कि मौके पर कार्य शुरू करने से पहले पीएचई विभाग की अनुमति भी जरूरी होगी, क्योंकि फ्लाईओवर के कुछ पिलर हाईवे के करीब से गुजरने वाली बरगी नहर के उस पार भी बनने हैं।
चार विभाग के अफसर एक साथ बैठेंगे तो ही बात बनेगी
जानकारों का कहना है कि इस फ्लाईओवर का निर्माण तेज गति से तब आगे बढ़ सकता है जब लोक निर्माण सेतु के अधिकारियों के साथ नेशनल हाईवे अथाॅरिटी ऑफ इण्डिया, रेलवे, पीएचई के अधिकारी एक साथ डिजाइन पर चर्चा करें। बैठक में जो बात फाइनल होगी उस पर आगे तेजी के साथ अमल हो सकेगा। फ्लाईओवर के निर्माण में चार विभागों की अलग-अलग भूमिका है।
फ्लाईओवर से फायदे
फ्लाई ओवर बनने से सगड़ा रेल फाटक में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।
लम्हेटा चौराहे पर चारों ओर से आने वाले ट्रैफिक के बाद भी दुर्घटना की आशंका कम हो जाएगी।
लम्हेटा से सगड़ा की ओर आने के लिए सीधे फ्लाईओवर के ऊपर से आ-जा सकेंगे। {तिलवारा और अंधमूक चौराहे की ओर से आने वाले वाहनों की रफ्तार में बाधा नहीं आएगी।
इस फ्लाईओवर का निर्माण हो जाने से सबसे बड़ा एक्सीडेंटल प्वॉइंट भी खत्म हो जाएगा।
ऐसे बन रहा फ्लाईओवर
सेतु की कुल निर्माण लागत 90 करोड़ रुपए
इसकी कुल लंबाई चौराहा क्राॅस कर 1200 मीटर होगी
फ्लाईओवर के ऊपर ट्रैफिक के लिए 36 फीट की सड़क बनेगी
24 माह में बनना है जिसमें 8 माह निर्माण के बिना बीते
ईपीसी मोड में बनना है फ्लाईओवर, जिसमें सारी जिम्मेदारी ठेका कंपनी की
Created On :   17 July 2025 7:16 PM IST