Jabalpur News: ओसीटी मशीन से होगी आंखों की जांच, मिलेगा नेत्र रोगों का सटीक निदान

ओसीटी मशीन से होगी आंखों की जांच, मिलेगा नेत्र रोगों का सटीक निदान
  • प्रदेश का पहला जिला अस्पताल जहां स्थापित हुई अत्याधुनिक मशीन, लोकार्पण आज
  • ओसीटी मशीन के द्वारा रेटिना की एडवांस जांच अब नेत्र रोगियों को निःशुल्क उपलब्ध होगी
  • मशीन के लिए बीते 2 वर्षों से प्रयास किए जा रहे थे, जिसके बाद यह सौगात मिली है।

Jabalpur News: आंखों से जुड़ीं जटिल बीमारियों का उपचार भी अब जिला अस्पताल विक्टोरिया के नेत्र रोग विभाग में हो सकेगा। नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में करीब 70 लाख रुपयों की लागत वाली अत्याधुनिक ओसीटी मशीन लगाई गई है, जोकि रेटिना से जुड़ी बीमारियां जैसे कि मधुमेह के चलते रेटिना खराब होना, परदे में छेद या सूजन, कांचियाबिंद आदि के डायग्नोस में अहम भूमिका निभाएगी।

इस मशीन के अभाव में रेटिना से जुड़ी बीमारियों को पता लगाना कठिन था, जिसके चलते मरीजों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जाता था। ओसीटी मशीन के शुरू होने से मरीजों को रेफर नहीं करना पड़ेगा। ओसीटी मशीन के द्वारा रेटिना की एडवांस जांच अब नेत्र रोगियों को निःशुल्क उपलब्ध होगी, जिससे नेत्र रोगों की सटीक जानकारी मिलेगी।

बता दें कि प्रदेश का यह पहला जिला अस्पताल है, जहां ओसीटी मशीन स्थापित की गई है। ओसीटी मशीन का लोकार्पण उत्तर मध्य विधायक डॉ. अभिलाष पाण्डेय द्वारा आज दोपहर 12:30 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा एवं सिविल सर्जन डॉ. नवीन कोठारी उपस्थित रहेंगे।

रोजाना 4 से 5 मरीजों को जांच की जरूरत

नेत्र रोग विशेषज्ञ तथा प्रभारी नेत्ररोग विभाग डॉ. तरुण अहरवाल ने बताया विभाग में रोजाना 4-5 मरीज ऐसे आते हैं, जिन्हें ओसीटी मशीन से जांच की जरूरत पड़ती है। मशीन न होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाता था। इसके अलावा पीजी डिप्लोमा कोर्स भी संचालित है, जिसके प्रायोगिक ज्ञान के लिए भी मशीन सहायक है। मशीन के लिए बीते 2 वर्षों से प्रयास किए जा रहे थे, जिसके बाद यह सौगात मिली है।

Created On :   18 July 2025 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story