Jabalpur News: रात के अंधेरे में काटकर ले गए, अब नाम के लिए बचीं लोहे की जालियां

रात के अंधेरे में काटकर ले गए, अब नाम के लिए बचीं लोहे की जालियां
  • विजय नगर स्थित उखरी तिराहे से एमआर-फोर रोड पर बना रोड डिवाइडर हुआ बदहाल
  • असामाजिक तत्वों ने पौधे भी किए गायब
  • नगर निगम के उद्यान विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस डिवाइडर को भी दुरुस्त कर दिया जाएगा।

Jabalpur News: शहर की सड़कों पर बने रोड डिवाइडरों के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ विजय नगर स्थित उखरी तिराहे से लेकर एमआर-फोर मार्ग पर बने डिवाइडर के साथ भी हो रहा है। जहां असामाजिक तत्वों द्वारा रात के अंधेरे में लोहे की जालियां काट दी गईं और अब चंद जालियां ही यहां नजर आ रही हैं।

इसी के चलते यहां क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश पनपने लगा है तो वहीं अंदर लगे फूलदार पौधे भी आहिस्ता-आहिस्ता लापता होने से जिम्मेदारों की उपेक्षा भी सामने आ रही है। इसके बावजूद नगर निगम के जिम्मेदार खामोश बैठे हुए हैं और लोगों में निराशा बढ़ती जा रही हैं।

देखरेख के अभाव में जालियां और पौधे हुए गायब

क्षेत्रीय जनों रूपेश अग्रवाल, सात्विक जैन, गोविंद शुक्ला एवं रज्जन बघेल आदि का कहना है कि जेडीए व नगर निगम की उदासीनता से असामाजिक तत्वों ने डिवाइडर के दोनाें ओर लगी जालियां गायब कर दी हैं। जिस तरह से ये जालियां काटी गई हैं उससे शेष बची जालियों का नुकीला हिस्सा सड़क तक आ गया है। इतना ही नहीं यहां लगे अधिकांश पौधे भी गायब हो चुके हैं। वहीं अब बहुत कम पौधे ही यहां नजर आ रहे हैं। इसके अलावा नशा करने के बाद बची सामग्री को भी डिवाइडर में ही फेंका जा रहा है।

सारे डिवाइडरों की हुई मरम्मत सिर्फ इसे ही छोड़ा

यहां चिंताजनक बात ये भी है कि कुछ दिनों पहले नगर निगम के उद्यान विभाग ने विजय नगर, सिविल लाइन, अधारताल और रांझी आदि इलाकों के रोड डिवाइडरों की मरम्मत व रंगरोगन किया है। इतना ही नहीं कई जगहों पर तो नए पौधे भी लगाए गए हैं लेकिन सिर्फ उखरी से लेकर एमआर-फोर रोड पर बने डिवाइडर को ही यूं ही छोड़ दिया गया है। जो कि कदापि उचित नहीं है। इस संबंध में नगर निगम के उद्यान विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस डिवाइडर को भी दुरुस्त कर दिया जाएगा।

जेडीए ने करवाया था निर्माण, लगाए थे पौधे

जबलपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने करीब 20 वर्ष पूर्व उखरी तिराहे से लेकर एमआर-फोर रोड (यादव कॉलोनी मार्ग) पर डिवाइडर का निर्माण करवाया था। उस समय डिवाइडर के दोनों ओर मजबूत लोहे की जालियां लगवाने के साथ ही अंदर चांदनी, माेगरा एवं चम्पा आदि के पौधे भी लगवाए गए थे।

तत्पश्चात जेडीए द्वारा उक्त क्षेत्र में बनाई जा रहीं कॉलोनियों के निर्माण कार्य के दौरान रोड डिवाइडर की देखभाल की जाती रही। लेकिन बाद में इस पूरे क्षेत्र को जेडीए ने नगर निगम को हस्तांतरित कर दिया। जिसके बाद तेजी से नई-नई कॉलोनियां तो बनती रहीं लेकिन रोड डिवाइडर की ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया।

Created On :   18 July 2025 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story