Jabalpur News: जन शताब्दी और वंदे भारत सहित एक दर्जन ट्रेनों के यात्रियों को मिला पहला फायदा

जन शताब्दी और वंदे भारत सहित एक दर्जन ट्रेनों के यात्रियों को मिला पहला फायदा
  • रात में ही पता चल गया, सुबह की अपनी बर्थ कन्फर्म
  • पमरे में सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि से आरक्षण चार्ट जारी होने का समय बदल गया है।
  • यात्रियों ने कहा कि अब अंतिम समय तक यात्रा को लेकर असमंजस में नहीं है।

Jabalpur News: वंदे भारत ट्रेन बुधवार की सुबह 8:35 रवाना हुई लेकिन इस सफर को लेकर रहने वाली कशमकश रात में ही बर्थ कंफर्म होने के साथ ही तसल्ली में तब्दील हो गई। मोबाइल पर सीट तय होने का मैसेज मिलने के साथ सैकडों यात्रियों ने चैन की नींद ली, क्योंकि उन्हें बार-बार स्टेटस चैक नहीं करना पड़ा। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पश्चिम मध्य रेलवे की एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों में भी 4 घंटे पहले तैयार होने वाला चार्ट 8 घंटे पहले तैयार हो गया।

इसका फायदा यह हुआ कि जिन यात्रियों की टिकट वेटिंग में थी उनकी सीट कंफर्म होते ही पहले ही पता चल गया। इसी तरह जिनकी टिकट कंफर्म नहीं हुई उन्होंने समय रहते दूसरी व्यवस्था भी कर ली। पमरे में सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि से आरक्षण चार्ट जारी होने का समय बदल गया है।

सभी ट्रेनों में आरक्षित टिकटों का प्रथम चार्ट उसके चलने के समय से 8 घंटे पहले ही बनाना शुरू कर दिया गया है। नई व्यवस्था से दूर से स्टेशन आने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। यात्रियों ने कहा कि अब अंतिम समय तक यात्रा को लेकर असमंजस में नहीं है।

आठ घंटे पहले कंफर्मेशन से यात्रियों को राहत

कई ट्रेनें ऐसी हैं जो सुबह-सुबह रवाना होती हैं या फिर दोपहर में 12 की टाइमिंग है, ऐसी कुछ ट्रेनों के आरक्षण चार्ट अब 8 घंटे के पहले रात में भी तैयार हो सकते हैं, क्योंकि किसी ट्रेन के छूटने के समय से 8 घंटे पहले अगर सुबह 4 बजे होगा तो इससे बेहतर है कि चार्ट और पहले तैयार हो जाएगा।

रात में ही बन गया चार्ट

ट्रेन टाइमिंग

जनशताब्दी एक्सप्रेस 05:35 बजे

वंदे भारत 08:35 बजे

पवन एक्सप्रेस 10.00 बजे

दानापुर एक्सप्रेस 10.30 बजे

हमसफर एक्सप्रेस 10.45 बजे

राजकोट एक्सप्रेस 02.00 बजे

ज्ञानगंगा एक्सप्रेस 02.00 बजे

Created On :   16 July 2025 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story