- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गड्ढों में गुम हो गई सड़क, कीचड़...
Jabalpur News: गड्ढों में गुम हो गई सड़क, कीचड़ में चलने को मजबूर हैं रहवासी

- विजय नगर की पॉश काॅलोनी में सड़क की दुर्दशा से नागरिक परेशान
- सड़क के गड्ढे हादसों का कारण बन रहे हैं।
- सड़क का निरीक्षण कर जल्द से जल्द सड़क के निर्माण का प्रयास किया जाएगा
Jabalpur News: शहर की पॉश कालोनी में रहने वाले लोग भी पक्की सड़क और नालियों जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए मोहताज हैं। ऐसा ही हाल स्वामी विवेकानंद वार्ड के अंतर्गत एकता नगर अग्रसेन मडपंम के पीछे होता दिख रहा है। यहां लोग पक्की सड़क और नाली के लिए तरस रहे हैं। बारिश के मौसम में सड़क गड्ढों में गुम हो गई है। हालात यह हैं कि जब तेज बारिश होती है तब सड़क पर मौजूद गड्ढों में बारिश का पानी भर जाता है और आवागमन के लिए लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है।
क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि बारिश में लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो रहा है। सड़क के गड्ढे हादसों का कारण बन रहे हैं। नगर निगम के अधिकारियों और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से लेकर सीएम हेल्प लाइन तक सड़क के सुधार की शिकायत की जा चुकी है। इसके बावजूद जिम्मेदार मौन हैं और स्थानीय नागरिकों में असंतोष पनप रहा है।
कई काॅलोनियों को जोड़ने वाला मार्ग पैदल चलने लायक नहीं
विजय नगर के सनातन चौक से कई काॅलोनियों को जोड़ने वाला मार्ग पैदल चलने लायक नहीं बचा। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार पहले फोरलेन सड़क निर्माण के कारण कई साल तक ये रास्ता बुरे हालात में था, जैसे-तैसे सड़क बनी तो रास्ता चलने लायक हुआ लेकिन रखरखाव के अभाव में इसकी हालत खराब होती चली गई और अब हालात ये हैं कि यहां सड़क ही नहीं बची चारों तरफ गड्ढे ही गड्ढे हैं।
सनातन चौक का ये रास्ता कचनार सिटी के साथ आसपास की कई काॅलोनियों का एकमात्र प्रमुख रास्ता है, जहां सुबह से देर रात तक लोगों की आवाजाही होती है। खराब सड़क के कारण आए दिन एक्सीडेंट होना आम बात हो चुकी है। क्षेत्रीय जनता का आरोप है कि अनेक बार नगर निगम प्रशासन से इसके सुधार को लेकर शिकायतें की गईं, लेकिन जिम्मेदारों ने कभी सुध नहीं ली।
बीते दो सालों से यही हालात- क्षेत्रीय नागरिक बीके साहू, महेश बजाज और अभिलाष पटेल ने बताया कि सड़क निर्माण का काम स्वीकृत हो चुका है। इसके बाद भी सड़क नहीं बनाई जा रही है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिससे काॅलोनी में रहने वाले परिवार परेशान हैं। बारिश में सड़क के हालात और बदतर हो जाते हैं।
सड़क के गड्ढों में पानी भर जाने से लोगों का पैदल चलना भी बेहद मुश्किल हो जाता है। सड़क से स्कूली बच्चे, बुजुर्ग सभी निकलते हैं। लेकिन गड्ढे भरी सड़क पर लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। कई बार सड़क और नाली बनाए जाने की मांग की गई है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
सड़क का निरीक्षण कर जल्द से जल्द सड़क के निर्माण का प्रयास किया जाएगा, ताकि नागरिकों काे असुिवधा का सामना न करना पड़े।
- शैलेन्द्र मिश्रा, कार्यपालन यंत्री, नगर निगम
Created On :   16 July 2025 6:21 PM IST