Jabalpur News: दोबारा नहीं होगी जांच, दस्तावेज लेकर आएं फिर रखें अपनी बात

  • धान घोटाला : कलेक्टर के पास पहुंचे मिलर्स, सुनाई अपनी पीड़ा
  • कलेक्टर श्री सक्सेना ने यह भी कहा कि जांच के दौरान जो दस्तावेज समिति को दिए गए हैं
  • प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर मिलर्स एसोसिएशन ने अपनी आपत्ति भी दर्ज कराई है।

Jabalpur News: 43 करोड़ रुपए के धान घोटाले के मामले में जिला प्रशासन द्वारा 16 मिलर्स के खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर मिलर्स में काफी अफरा-तफरी मची हुई है। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर मिलर्स एसोसिएशन ने अपनी आपत्ति भी दर्ज कराई है। मिलर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को कलेक्टर दीपक सक्सेना से मिलकर प्रकरण में पुन: जांच करने की बात कही, मगर कलेक्टर ने दो टूक कहा कि इस मामले की दोबारा जांच नहीं होगी।

हालांकि उन्होंने इतनी राहत जरूर दी है कि यदि जिन मिलर्स को लगता है कि उनके विरुद्ध गलत जांच हुई है तो वे दस्तावेज सहित अपना पक्ष अधिकारियों के समक्ष रख सकते हैं। यदि दस्तावेज में ये पाया गया कि उनकी बात सही है तो उस पर पुनर्विचार किया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने शनिवार और रविवार का दिन तय किया है, इन दो दिनों में मिलर्स जांच दल के समक्ष अपना पक्ष रख सकते हैं।

दस्तावेजों की नहीं हुई जांच

कलेक्टर से चर्चा के दौरान करीब आधा सैकड़ा मिलर्स ने अपनी बात रखते हुए कहा कि उनके विरुद्ध जो कार्रवाई की गई है, वह सही नहीं है। उनके पास वाहनों के नंबर और धान उठाव के दस्तावेज उपलब्ध हैं मगर इसके बाद भी उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। जांच दल द्वारा दस्तावेजों की जांच सही ढंग से नहीं की गई है।

मिलर्स से चर्चा के दौरान कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि कार्रवाई पूर्णत: निष्पक्ष हुई है। ऑपरेटरों द्वारा वाहनों के 83 प्रतिशत ट्रकों के नंबर क्यों सही भरे गए हैं। मात्र 17 फीसदी वाहन ही गलत क्यों पाए गए।

उचित होगा तभी सुधार

कलेक्टर श्री सक्सेना ने यह भी कहा कि जांच के दौरान जो दस्तावेज समिति को दिए गए हैं, उनके आधार पर ही मिलर्स अपना पक्ष रख सकते हैं। इसमें कहीं सुधार की गुंजाइश होगी तो उसे सुधारा भी जाएगा, ताकि मिलर्स को राहत मिल सके।

बैठक में मिलर्स एसोसिएशन की ओर से जय सहजवानी, मुकेश जैन, राजेश केशरवानी, रमेश हेमराजरानी, नवल अग्रवाल, विजय साहू सहित अन्य मिलर्स उपस्थित रहे।

Created On :   16 July 2025 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story