Jabalpur News: रिसोर्ट की जांच होगी, जब्त किए जाएंगे रिकाॅर्ड व सीसीटीवी फुटेज

  • रज्जाक के बेटों व भतीजे से पूछताछ जारी, रिमांड पूरी होने पर कोर्ट पेशी आज
  • पुलिस सरफराज व अन्य आरोपियों के भी पासपोर्ट रद्द कराने के लिए जानकारी जुटा रही है।
  • आरोपियाें की रिमांड अवधि पूरी होने पर सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Jabalpur News: हत्या के प्रयास व अवैध हथियारों के मामले में जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के बेटों व भतीजों काे पुलिस ने 10 जुलाई गुरुवार को पेंच स्थित ऑलिव रिसोर्ट से गिरफ्तार किया था। सभी लंबे समय से फरार थे और उनकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम था। पुलिस द्वारा रिसोर्ट की जांच कर रिकाॅर्ड व सीसीटीवी फुटेज जब्त किए जाएंगे, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वहां हुई पार्टी में कौन-कौन शामिल हुआ था।

उधर आरोपियाें की रिमांड अवधि पूरी होने पर सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ज्ञात हो कि रज्जाक के भाई अब्बास के बेटे के दावत-ए-वलीमा की पार्टी पेंच के ऑलिव रिसोर्ट में आयोजित की गई थी। जानकारी लगने पर पुलिस ने छापामारी कर रज्जाक के भतीजे फरार आरोपी मेहमूद और सज्जाद को पकड़ा था, वहीं रज्जाक के पुत्र मेहमूद व सरफराज को ओमती क्षेत्र स्थित रिपटा के पास से गिरफ्तार किया था।

सभी आरोपियों को सोमवार तक की रिमांड पर लिया गया था। पूछताछ के बाद शनिवार को रज्जाक के घर सहित 4 घरों में छापामारी कर 2 पिस्टल व 3 कारतूस व जमीनों से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गये थे।

कई आरोपी चल रहे हैं फरार

रज्जाक मामले में पुलिस द्वारा बेटों, भाई-भतीजों सहित अन्य करीबियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गये थे जिसमें से बेटा सरताज सहित कई आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस टीम जल्द ही रिसोर्ट के सारे रिकॉर्ड और रिसोर्ट के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जब्त करेगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि पार्टी में कौन-कौन शामिल हुआ था।

पासपोर्ट के संबंध में हुई पूछताछ

जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गये रज्जाक के बेटे सरफराज से पासपोर्ट के संबंध में पूछताछ की गई। ज्ञात हो कि फरारी के दौरान सरफराज अलग-अलग देशों में रहा, वह किस पासपोर्ट से वहां पहुंचा था इसका ब्यौरा जुटाया जा रहा है। पुलिस सरफराज व अन्य आरोपियों के भी पासपोर्ट रद्द कराने के लिए जानकारी जुटा रही है।

Created On :   14 July 2025 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story