- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- धर्मकांटा की पर्ची में सामग्री के...
Jabalpur News: धर्मकांटा की पर्ची में सामग्री के साथ मिलर का भी नहीं मिला नाम

- परत दर परत उजागर हो रहीं धान घोटाले में अनियमितताएं
- कुल 243 फर्जी वाहनों से 1033 ट्रिप में 2,45,400 क्विंटल धान का परिवहन किया गया है
Jabalpur News: धान घोटाला प्रकरण में परत दर परत नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। अभी तक जहां यह उजागर हुआ था कि परिवहन में वाहनों के नंबर गलत पोर्टल पर दर्ज किए गए हैं। वहीं यह भी खुलासा हुआ है कि जिन वाहनों में सही तरह के परिवहन की बात कही जा रही है उन वाहनों का धर्मकांटा में तौल के दौरान पर्ची में न तो क्या सामग्री ले जा रहे हैं और न ही इसका मालिक कौन है इसका भी जिक्र नहीं है।
खाद्य विभाग को पूरे जांच के दौरान अधिकांश वाहनों में इस तरह की भी अनियमितताएं मिली हैं। इससे वाहनों के नंबर के साथ ही सामग्री का परिवहन बाद में भी भरे जाने की ज्यादा संभावना व्यक्त की जा रही है। गौरतलब है कि विगत दिनों जिला प्रशासन द्वारा 16 मिलर्स के विरुद्ध धान खरीदी व परिवहन में हेराफेरी किए जाने की पुलिस में एफआईआर कराई गई है।
बताया गया है कि पुलिस में दर्ज कराई गई एफआईआर में जांच दल द्वारा जांच करके कुल 2,45,400 क्विंटल धान का प्रतिवेदन सौंपा गया था। जिसमें पाया गया 58343 क्विंटल धान का परिवहन मान्य हुआ है। इसके अलावा 1,87,026 क्विंटल धान को परिवहन करके हेराफेरी कर दी गई है।
जिसमें से 16 ऐसे मिलर्स हैं जिन्होंने 1 करोड़ से ज्यादा की धान खपाई है, तो वहीं 27 ऐसे मिलर्स हैं जिन्होंने 1 करोड़ से कम की धान खपाई है। जानकारी के अनुसार कुल 243 फर्जी वाहनों से 1033 ट्रिप में 2,45,400 क्विंटल धान का परिवहन किया गया है, जो कि राइस मिलर्स ने खपा दी है।
वहीं जिला प्रशासन की जांच के बाद क्राइम ब्रांच ने नान डीएम समेत 16 राइस मिलर्स, 12 अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
Created On :   15 July 2025 7:12 PM IST