Jabalpur News: मिनिस्ट्रियल कैटेगरी में अवाॅर्ड, लेकिन किस काम के लिए, किसी को पता नहीं

मिनिस्ट्रियल कैटेगरी में अवाॅर्ड, लेकिन किस काम के लिए, किसी को पता नहीं
  • अधिकारियों ने कहा- 17 को पुरस्कार वितरण के दौरान होगा खुलासा
  • इस साल से स्पेशल अवाॅर्ड के लिए मिनिस्ट्रियल कैटेगरी बनाई गई है।

Jabalpur News: स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की प्रतियोगिता में मिनिस्ट्रियल कैटेगरी में स्पेशल अवाॅर्ड मिलने की खबर पर नगर निगम के अधिकारी जमकर जश्न मना रहे हैं। एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं, लेकिन किसी भी अधिकारी को यह नहीं मालूम है कि उन्हें किसी काम के लिए अवाॅर्ड मिल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि 17 जुलाई को पुरस्कार वितरण के दौरान खुलासा होगा कि नगर निगम को किस काम के लिए अवाॅर्ड दिया जा रहा है।

नगर निगम को 13 जुलाई को केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय से पत्र मिला कि उन्हें मिनिस्ट्रियल कैटेगरी में स्पेशल अवाॅर्ड के लिए चयनित किया गया है। नगर निगम के प्रतिनिधियों को 17 जुलाई को दिल्ली में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। इस उपलब्धि का श्रेय लेने के लिए अधिकारियों में होड़ मच गई।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जब पूछा गया कि आखिर किस काम के लिए नगर निगम को पुरस्कृत किया जा रहा है, तो अधिकारी बगले झांकने लगे। किसी भी अधिकारी को यह जानकारी नहीं थी कि किस काम के लिए अवाॅर्ड मिल रहा है।

इस साल से स्पेशल अवाॅर्ड के लिए मिनिस्ट्रियल कैटेगरी बनाई गई है। इसलिए अभी यह जानकारी नहीं है कि किस काम के लिए अवाॅर्ड दिया जा रहा है। 17 जुलाई को आयोजित समारोह के दौरान इसका खुलासा किया जाएगा।

- अंकिता बर्मन, स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम

Created On :   15 July 2025 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story