- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जमीन में धंसे ट्रांसफाॅर्मर का...
Jabalpur News: जमीन में धंसे ट्रांसफाॅर्मर का सुधार कार्य शुरू, लोगों को राहत

- मानेगांव तालाब के पास एमपीईबी की कार्रवाई, बारिश के चलते काम में आ रही परेशानी
- नगर निगम ने जर्जर सड़क के भराव को लेकर काम शुरू किया था
- दैनिक भास्कर ने जनता की इस समस्या को लेकर खबर प्रकाशित की थी
Jabalpur News: रांझी स्थित लाला लाजपत राय वार्ड के मुखर्जी चौक के पास मानेगांव तालाब की जर्जर सड़क के समीप लगे 33 हजार केवी लाइन के ट्रांस्फाॅर्मर का सुधार कार्य एमपीईबी टीम द्वारा पूरा कर लिया गया है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र की जनता में राहत देखी जा रही है, हालांकि अभी सड़क की पुराई का काम नगर निगम द्वारा पूरा नहीं किया गया है, जिससे लोग तालाब फूटने को लेकर आशंकित हैं। हालांकि निगम प्रशासन का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण सुधार कार्य में बाधा हो रही है, इसलिए बारिश थमते ही सुधार का काम पूरा करा लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मानेगांव तालाब पर बनी 100 मीटर लंबी सीसी रोड लंबे समय से मेंटेनेंस न होने के कारण जर्जर हो चुकी थी, जिसमें आठ माह पूर्व छठ पूजा के दौरान नगर निगम द्वारा गिट्टी की बोरियों से भराव कार्य किया गया था। लेकिन इस वर्ष जून माह से अब तक हुई लगातार बारिश के कारण तालाब में पानी ज्यादा भर गया था, जिसके कारण सड़क के नीचे का हिस्सा धंसकता चला गया था, और नौबत तालाब फूटने की आ गई थी। लगातार मिट्टी धंसकने के कारण सड़क किनारे लगे 33 हजार केवी लाइन के ट्रांस्फाॅर्मर के खंभे भी जमीन में धंस गए थे।
क्षेत्र के लोगों की आशंका थी कि कभी भी तालाब फूटने के साथ 33 हजार केवी लाइन के खंभे भी गिर जाएंगे जिससे जानमाल की तबाही हो सकती है। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि लगातार शिकायतें करने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे थे। दैनिक भास्कर ने जनता की इस समस्या को लेकर खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद नगर निगम और एमपीईबी प्रशासन हरकत में आया था।
कीचड़ में फंसी जेसीबी
नगर निगम ने जर्जर सड़क के भराव को लेकर काम शुरू किया था, लेकिन कीचड़ ज्यादा होने के कारण जेसीबी मशीन बुरी तरह फंस गई थी। इसलिए फिलहाल धंसी जमीन के आसपास मिट्टी की पुराई करा दी गई है। पक्का निर्माण बारिश थमने के बाद पूरा किया जाएगा।
विद्युत पोलों में की कांक्रीट की भराई | एमपीईबी के शहर अधीक्षण यंत्री संजय अरोरा के अनुसार मानेगांव तालाब की रोड पर लगे ट्रांस्फाॅर्मर के जो खंभे जमीन में धंस गए थे, उन्हें कांक्रीट की भराई के साथ आसपास के एरिया में भी पक्का निर्माण कार्य करा दिया गया है, अब किसी भी तरह की दुर्घटना नहीं होगी।
Created On :   15 July 2025 7:03 PM IST