- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दुकानों से सामान की खरीदी करके...
दुकानों से सामान की खरीदी करके खपाता था घर में बने नकली नोट - रिमांड पर लेकर की जा रही पूछताछ, भाई की दुकान पर भी छापा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । समता कॉलोनी स्थित मकान में नोट छापने के मामले में नया खुलासा हुआ है। आरोपी नरेश आसवानी ने पुलिस को बताया है कि वह नकली नोट खपाने के लिए दुकानों से सामग्री खरीदता था। वह अभी तक करीब सवा लाख के नकली नोट बाजार में खपा चुका है। गौरतलब है कि आरोपी के घर से करीब 27 हजार के नकली नोट व नकली नोट तैयार करने वाली सामग्री आदि जब्त की गई थी। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड पर लिया है। वहीं जाँच के दौरान उसके भाई की दुकान से नकली सामग्री बेचे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने दुकान की जाँच की लेकिन सूचना झूठी निकली। सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नकली नोट बनाने वाले नरेश को हनुमानताल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से नकली नोट बरामद किए गए थे। गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा जो नकली नोट बनाए जाते थे, उनमें छोटे नोटों को वह जेब खर्च व छोटे-मोटे सामान की खरीदी करने के उपयोग में लाता था। वहीं 5 सौ वाले नोट बड़ी दुकानों में चलाता था। बदले में उसे जो असली नोट मिलते थे, वह अपने पास जमा कर लेता था। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर उससे यह पता लगाने में जुटी है कि उसने कहाँ और किसे कितने नोट दिए हैं। क्या उसका कोई सहयोगी भी है।
Created On :   10 Jun 2021 6:36 PM IST