वैक्सीनेशन - बढ़ा रुझान, लगभग 5 हजार बुजुर्गों ने लगवाए टीके ,रांझी अस्पताल में बिजली गुल होने से पंजीयन में आई समस्या

Vaccination - increased trend, about 5 thousand elderly got vaccinated, problem in Ranjhi Hospital
वैक्सीनेशन - बढ़ा रुझान, लगभग 5 हजार बुजुर्गों ने लगवाए टीके ,रांझी अस्पताल में बिजली गुल होने से पंजीयन में आई समस्या
वैक्सीनेशन - बढ़ा रुझान, लगभग 5 हजार बुजुर्गों ने लगवाए टीके ,रांझी अस्पताल में बिजली गुल होने से पंजीयन में आई समस्या

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अधिक से अधिक लोगों तक कोरोना का टीका पहुँच सके, इसलिए विभाग द्वारा सोमवार से जिले में 41 केंद्रों पर 50 सेशन रखे गए। जिसके बाद जिले में लगभग साढ़े 8 हजार लोगों को वैक्सीन लगी, इनमें से लगभग 5 हजार 60 वर्ष के अधिक उम्र के बुजुर्ग थे, जिन्हें टीके की पहली डोज लगी। स्वास्थ्य विभाग ने लगभग साढ़े 17 हजार हितग्राहियों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा था। ब्लॉक स्तर पर 8, तो वहीं शहरी स्तर पर 14 शासकीय केंद्र थे। इसके अलावा शहर के 19 निजी अस्पतालों में भी टीका लगाया गया। 41 में से 9 केंद्रों पर कोविशील्ड के साथ कोवेक्सीन के डोज भी दिए गए। वहीं शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑपरेटर कम होने की शिकायत भी अधिकारियों तक पहुँची। सिविल अस्पताल रांझी में टीकाकरण के दौरान बिजली चली गई, जिससे पंजीयन में बाधा आई। बिजली आने के बाद पंजीयन दोबारा शुरू हो सका। यहाँ पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित्रा बाल्मीक ने भी कोरोना का टीका लगवाया।
मनमोहन नगर में बढ़ाया जाए स्टाफ
माढ़ोताल क्षेत्र के स्थानीय निवासियों के संगठन सुख-दु:ख परिवार ने माँग की है कि शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनमोहन नगर  में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए। कर्मचारी कम होने के चलते वर्तमान में हो रहे टीकाकरण में पंजीयन के लिए 1 ही ऑपरेटर है, जिसके कारण वक्त अधिक लग रहा है। सदस्यों ने माँग की है कि वर्तमान में टीकाकरण 4 दिन हो रहा है, इसे 6 दिन किया जाना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोग वैक्सीनेट हो सकें।  
नहीं करना पड़ेगा इंतजार 
बुधवार से मनमोहन नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑपरेटर्स की संख्या बढ़ाकर 4 की जा रही है, ताकि पंजीयन में गति आ सके और हितग्राहियों को इंतजार न करना पड़े। यहाँ डोज की कैपेसिटी भी बढ़ाकर 500 की जाएगी।  
डॉ. एसएस दाहिया, जिला टीकाकरण अधिकारी   
 

Created On :   16 March 2021 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story