शाजापुर: सतर्कता जागरूकता दिवस मनाया

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शाजापुर: सतर्कता जागरूकता दिवस मनाया

डिजिटल डेस्क, शाजापुर। शाजापुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सतर्कता जागरूकता दिवस के अवसर पर जिला युवा समन्वयक संजीव सिंह ने कहा कि हमें जीवन मे हमेशा सतर्क रहना चाहिए। आज के समय में जरा सी असावधानी बहुत बड़ी परेशानी में डाल सकती है। एन.जी.सी. समन्वयक डॉ. हेमंत दुबे ने बताया कि हम आज प्रतिज्ञा करें कि न तो रिश्वत लेंगे और न ही किसी को रिश्वत देंगे। नेहरू युवा केन्द्र की अल्पना ठाकुर ने कहा की नेहरू युवा केन्द्र संगठन सम्पूर्ण भारत में 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर 2020 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन कर रहा है, इसी के तहत शाजापुर जिला कार्यालय में समस्त अधिकारीयों-कर्मचारियों एवं एन.वाइ.वी. व युवाओं द्वारा शपथ परी चर्चा आदी का आयोजन किया गया। इसके साथ ही शाजापुर, मोहन बडोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, आदि विकासखण्डों के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सतर्कता जागरूकता के अंतर्गत एन.वाय.वी व युवा मण्डलों के सहयोग से रैली, पदयात्रा, परिचर्चा, शपथ, सोशल मिडिया पर विभिन्न प्रकार की पोस्ट के द्वारा प्रचार-प्रसार आदि कार्यक्रम का आयोजन सप्ताह भर नेहरू युवा केन्द्र के दिशा-निर्देशन में किया जायेगा। इस समय हमें कोरोना के प्रति सतर्क व जागरूक रहना आवश्यक है, हम सब सामाजिक दूरी बनाकर रखे, मास्क पहने व समय-समय पर हाथ धोते रहे, यही सतर्कता व जागरूकता पर अपने विचार उपस्थित अतिथियों द्वारा व्यक्त किये गए। इस अवसर पर सतर्कता जागरूकता की शपथ भी दिलवाई गयी।

Created On :   29 Oct 2020 2:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story