विजिलेंस रेड - रेल क्वार्टर किसी के नाम पर, रह रहा था कोई

Vigilance Red - Rail Quarter in the name of someone, someone was staying
विजिलेंस रेड - रेल क्वार्टर किसी के नाम पर, रह रहा था कोई
विजिलेंस रेड - रेल क्वार्टर किसी के नाम पर, रह रहा था कोई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेलवे की विजिलेंस टीम ने सुभाष कालोनी के एक मकान पर छापेमारी कर मकान में अनियमित रूप से रह रहे 5 रेलकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार एसडीजीएम विजय गुप्ता को इस संबंध में सूचना मिली थी, जिनके निर्देश पर डिप्टी सीवीओ-टी बसंत कुमार शर्मा ने अखिलेश नायक, युगल कोस्टा, संजय मिश्रा, रवि प्रकाश मिश्रा और अनुपम मार्कस को कार्रवाई के लिए भेजा। टीम ने सुभाष कालोनी के क्वार्टर क्रमांक 289/10  एवं 289/11 में छापामार कार्रवाई की, इस दौरान क्वार्टर क्रमांक 289/11 में 5 रेल कर्मचारियों को अनियमित रूप से क्वार्टर में निवास करते हुए पाया गया। जांच में पता चला कि उक्त क्वार्टर रितेश कनौजिया के नाम पर आवंटित है, जो की रेलवे ऑडिट में कार्यरत है लेकिन वो जांच के समय क्वार्टर में उपस्थित नहीं थे। क्वार्टर में अनियमित रूप से पाए गए चारों कर्मचारी ईसीसी बैंक में कार्यरत हैं।  इसके अतिरिक्त क्वार्टर क्रमांक 289/10 में भी 4 कर्मचारी रह रहे थे, जिसमें से केवल एक कर्मचारी के ही नाम पर क्वार्टर आवंटित पाया गया। रेेल क्वार्टर में चल रही गड़बड़ी के मामलों को सतर्कता शाखा द्वारा मामले को जाँच में लिया गया है। साथ ही यह भी चेतावनी दी कि इस प्रकार के और क्वाटरों को भी चिन्हित किया जा चुका गया है,जिस पर शीघ्र ही टीम द्वारा कार्यवाही की जाएगी। 
 

Created On :   13 Aug 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story