वसूली करने वाले सिपाही को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, मचा हंगामा

Villagers were beaten up heavily by the recruits who created a ruckus
वसूली करने वाले सिपाही को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, मचा हंगामा
वसूली करने वाले सिपाही को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, मचा हंगामा


डिजिटल डेस्क जबलपुर। कुंडम थाने में पदस्थ दो सिपाहियों द्वारा ग्रामीणों से अवैध वसूली एवं जबरन मारपीट की घटना से परेशान होकर मुमताज सिंह ने सिपाही जय प्रकाश पर लाठी से हमला कर दिया। इस हमले में जय प्रकाश को हाथ में चोट आई है। लोगों का कहना है कि जय प्रकाश एवं रजनीश यादव की हरकतों से परेशान होकर ही मुमताज सिंह को कानून हाथ में लेना पड़ा। इससे पहले दोनों सिपाही उम्मेद िसंह के पास पहुँचे जो कि चाय की दुकान में काम करता है। उन्होंने पूछा कि सट्टा कौन खिलाता है। उसके द्वारा यह कहने पर कि उसे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है, उम्मेद को जय प्रकाश एवं रजनीश यादव पंचायत भवन के पीछे ले गए। वहाँ उसकी लाठियों से जमकर पिटाई की व उसे बेहोशी की हालत में वहीं छोड़कर दोनों सिपाही भाग निकले। जब वहाँ मुमताज सिंह पानी लेने हैंड पम्प पर गया तो उसे  उम्मेद सिंह बेहोशी की हालत में मिला। उसे पता चला कि यह सिपाहियों की करतूत है तो वह लाठी लेकर कमानिया गेट के पास गया और वहाँ उसे जयप्रकाश मिला तो उसने लाठी से उसके सिर पर हमला बोल दिया। वह पीछे हो गया लेकिन सिर की बजाय उसके हाथ में चोट लगी। हमले के बाद मुमताज भाग निकला। इस मामले में ग्रामीणों ने एसपी को भी शिकायत सौंप कर दोनों सिपाहियों को कुंडम थाने से हटाने की माँग की है। 
इनका कहना है-
 इस पूरे मामले की जाँच कराई जा रही है जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रताप सिंह मरकाम, टीआई कुंडम 

Created On :   9 March 2020 7:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story