- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शाजापुर
- /
- जल गुणवत्ता एवं जांच का प्रशिक्षण
जल गुणवत्ता एवं जांच का प्रशिक्षण
डिजिटल डेस्क, शाजापुर। गांधी जयंती के शुभअवसर पर आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड शाजापुर की जिला सलाहकार (मानव संसाधन विकास) रश्मि शर्मा एवं विकासखण्ड समन्वयक श्री समन कमाली द्वारा ग्राम पंचायत अभयपुर में विशेष ग्राम सभा में जल जीवन मिशन अन्तर्गत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन एवं अनुमोदन साथ ही ग्राम कार्य योजना का अनुमोदन करवाया गया। इस दौरान पेयजल एवं स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत सदस्यों को फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से जल गुणवत्ता जांच का प्रशिक्षण एवं स्वच्छता सर्वेक्षण कार्य के साथ शुद्ध पेयजल का उपयोग एवं स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। ग्राम पंचायत सुनेरा में पंचायत सदस्यों एवं नवनिर्मित शासकीय होम्योपैथी चिकित्सालय के चिकित्सकों को भी जल गुणवत्ता जांच का प्रशिक्षण फील्ड टेस्ट किट के द्वारा दिया गया। साथ ही स्त्रोत स्वच्छता सर्वेक्षण एवं वृक्षारोपण कार्य भी किया गया।
Created On :   3 Oct 2020 1:42 PM IST