- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Wife in hospital, theft of millions in house - act done within a day
दैनिक भास्कर हिंदी: पत्नी अस्पताल में, घर में लाखों की चोरी - दिन में ही कर दिया कारनामा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। विजय नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान का ताला तोड़कर दिन दहाड़े करीब 4 लाख के जेवर व नकदी चोरी कर लिए। गृहस्वामी की पत्नी अस्पताल में भर्ती है और उनका ऑपरेशन होना है। सूत्रों के अनुसार विजय नगर फेस 2 निवासी हरिहर पटैल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी का ऑपरेशन होना है, उन्हें 6 नवम्बर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे पत्नी की देखरेख करने अस्पताल में थे। दोपहर डेढ़ बजे के करीब बेटा अनुराग व बहू घर में ताला लगाकर खाना लेकर अस्पताल पहुँचे थे। शाम को घर वापस लौटने पर पता चला कि अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर आलमारी का लॉकर तोड़कर चोरी कर ली।
ताला तोड़कर घर में घुसे चोर
अधारताल थाना क्षेत्र स्थित जागृति नगर अमखेरा स्थित एक सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने एलसीडी व चाँदी की पायल आदि सामान चोरी कर लिया। सूत्रोंं के अनुसार जागृति नगर निवासी मोहसिन खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 22 अगस्त को घर में ताला लगाकर अपने पैतृक गाँव सागर चला गया था। वहाँ से लौटने पर घर का ताला टूटा हुआ मिला। अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर करीब 25 हजार रुपए का सामान चोरी कर लिया।
ऑटो से महिला का जेवरों से भरा बैग गायब
रिश्तेदारी से लौटी स्टेशन से अपने पति के साथ ऑटो में सवार होकर जवाहर नगर स्थित अपने घर जा रही महिला काजल राजपूत अपने पति कुणाल राजपूत के सा घर जा रही थी। तभी जेवरों से भरा बैग ऑटो से गायब हो गया। ऑटो सवार महिला अधारताल स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए रुकी थी उसी दौरान बैग गायब हो गया। महिला द्वारा घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पवई से बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी सजा पर हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर. घायल हुई मादा टाइगर शावक का 3 घंटे चला ऑपरेशन, जान बचाने पैर काटा
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में तैयार हो रहीखाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला - भूमिपूजन संपन्न
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा - जबलपुर से आई टीम कर रही जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: सुरक्षा में नवयुगल को भेजो मुम्बई - दंपत्ति की याचिका पर हाईकोर्ट का जबलपुर एसपी को सशर्त निर्देश