- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Wife in hospital, theft of millions in house - act done within a day
दैनिक भास्कर हिंदी: पत्नी अस्पताल में, घर में लाखों की चोरी - दिन में ही कर दिया कारनामा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। विजय नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान का ताला तोड़कर दिन दहाड़े करीब 4 लाख के जेवर व नकदी चोरी कर लिए। गृहस्वामी की पत्नी अस्पताल में भर्ती है और उनका ऑपरेशन होना है। सूत्रों के अनुसार विजय नगर फेस 2 निवासी हरिहर पटैल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी का ऑपरेशन होना है, उन्हें 6 नवम्बर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे पत्नी की देखरेख करने अस्पताल में थे। दोपहर डेढ़ बजे के करीब बेटा अनुराग व बहू घर में ताला लगाकर खाना लेकर अस्पताल पहुँचे थे। शाम को घर वापस लौटने पर पता चला कि अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर आलमारी का लॉकर तोड़कर चोरी कर ली।
ताला तोड़कर घर में घुसे चोर
अधारताल थाना क्षेत्र स्थित जागृति नगर अमखेरा स्थित एक सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने एलसीडी व चाँदी की पायल आदि सामान चोरी कर लिया। सूत्रोंं के अनुसार जागृति नगर निवासी मोहसिन खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 22 अगस्त को घर में ताला लगाकर अपने पैतृक गाँव सागर चला गया था। वहाँ से लौटने पर घर का ताला टूटा हुआ मिला। अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर करीब 25 हजार रुपए का सामान चोरी कर लिया।
ऑटो से महिला का जेवरों से भरा बैग गायब
रिश्तेदारी से लौटी स्टेशन से अपने पति के साथ ऑटो में सवार होकर जवाहर नगर स्थित अपने घर जा रही महिला काजल राजपूत अपने पति कुणाल राजपूत के सा घर जा रही थी। तभी जेवरों से भरा बैग ऑटो से गायब हो गया। ऑटो सवार महिला अधारताल स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए रुकी थी उसी दौरान बैग गायब हो गया। महिला द्वारा घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पवई से बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी सजा पर हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर. घायल हुई मादा टाइगर शावक का 3 घंटे चला ऑपरेशन, जान बचाने पैर काटा
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में तैयार हो रहीखाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला - भूमिपूजन संपन्न
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा - जबलपुर से आई टीम कर रही जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: सुरक्षा में नवयुगल को भेजो मुम्बई - दंपत्ति की याचिका पर हाईकोर्ट का जबलपुर एसपी को सशर्त निर्देश